मुनाफाखोरी से बाज नहीं आ रहे गली-मोहल्लों के दुकानदार
देहरादून,VON NEWS: प्रशासन की सख्ती के बावजूद गली-मोहल्लों के दुकानदार मुनाफाखोरी से बाज नहीं आ रहे। मुख्य बाजारों के दुकानदारों ने तो प्रशासन की सख्ती बाद तय रेट लिस्ट के अनुसार सामान बेचना शुरू कर दिया है। लेकिन, कॉलोनियों के दुकानदार मनमाने दाम वसूल रहे हैं। वजह यह कि प्रशासन की टीम सिर्फ मुख्य बाजारों में ही कार्रवाई कर रही है।
लॉकडाउन के चलते इस समय देहरादून में सुबह सात से दोपहर एक बजे तक सामान खरीदने की रियायत है। दुकानों में ओवर रेटिंग की शिकायतें आने पर प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं के दाम तय कर दिए हैं। साथ ही ओवर रेटिंग करने वाले दुकानदार पर नियमानुसार कारवाई हो रही है। लेकिन, गली-मोहल्लों में इसका असर नहीं दिख रहा। गुरुवार को दैनिक जागरण की टीम ने गली-मोहल्लों की दुकानों में सामान के रेट पूछे तो वह प्रशासन की रेट लिस्ट से ज्यादा मिले। इस पर दुकानदारों का कहना था कि ऊपर से ही रेट बढ़े हुए हैं, आपकी मर्जी है तो ले लीजिए, कोई जोर-जबरदस्ती नहीं हैं।
दुकानों पर नहीं चस्पा की रेट लिस्ट
मुनाफाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन की बनाई रेट लिस्ट व्यापारियों को दुकान के बाहर लगानी है। इसके बावजूद व्यापारियों ने रेट लिस्ट दुकानों पर चस्पा नहीं की है। पूछने पर दुकानदारों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से रोज नई रेट लिस्ट तैयार हो रही है। सुबह सात से दोपहर एक बजे तक का समय होता है। इसमें कितनी रेट लिस्ट चस्पा करें
मोहल्लों में भी चले चेकिंग अभियान
आपूर्ति और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम मुनाफाखोरी को रोकने के लगी है। टीम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर चेकिंग अभियान चलाकर दुकानदारों के चालान कर रही है। टीम सिर्फ मुख्य बाजारों में चेकिंग कर रही है। मोहल्लों के दुकानदार मुनाफाखोरी से बाज नही आ रहे हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर