क्या जूतों से भी फैल सकता है कोरोना वायरस?

नई दिल्ली, VON NEWS : जब से कोरोना वायरस भारत में आया है, तब से लोग इससे बचने के कई तरह के उपाय कर रहे हैं। चाहे हाथों को साफ रखना हो या फिर हर वक्त मास्क पहनना हो, लोग वायरस से बचने के लिए हर तरह से एतियात बरतने में लगे हैं।

कई तरह की रिसर्च में ये बातें सामने आ चुकी हैं, कि वायरस कितनी देर तक एक सतह पर रहता है।

अमेरिका की राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान द्वारा की गई एक रिसर्च के मुाबिक, COVID-19 कार्डबोर्ड के सतह पर 24 घंटे तक रह सकता है, जबकि स्टील और प्लास्टिक पर तीन दिन तक रहता है। कई रिसर्च ये भी कहती हैं कि कोरोना वायरस जूतों पर पांच दिन तक रह सकता है। क्योंकि ज़्यादातर जूते चमड़े, रबड़ और प्लास्टिक के बने होते हैं, इसलिए वह आसानी से वायरस ला सकते हैं।
संक्रामक रोग विशेषज्ञ मैरी ई. श्मिट का कहना है कि जूतों के मटेरियल, चमड़े, रबड़ और प्लास्टिक जैसी चीज़ों पर अध्ययन में पाया गया कि वायरस के जीवित रहने का समय वास्तव में पांच दिन का है।

जूते संदूषण का एक स्रोत हो सकते हैं, खासकर अगर वे बाज़ार, अस्पताल, कार्यस्थल आदि जैसे भारी आबादी वाले क्षेत्रों में पहने जाते हैं।

आप भी वायरस ला सकते हैं अगर आपके जूते एक संक्रमित जगह को छूते हैं। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति जो पहले से ही संक्रमित है, और वह आपके पास छींकता या खांसता है। इससे संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकलीं बूंदें अगर आपके जूतों पर गिर जाती हैं, तो आप भी कोरोना वायरस के शिकार हो सकते हैं।

2. बाज़ार या ऐसी ही किसी जगह से आ रहे हैं, तो जूतों को पानी और साबुन से अच्छी तरह धोएं।

3. जो जूते मशील में धुल सकते हैं, उन्हे वॉशिंग मशीन में धो लें।

4. चमड़ा या ऐसी ही कोई मटेरियल जिसे पानी या साबुन ने नहीं धोया जा सकता है, उसे डिस-इंफेक्टेंट से अच्छी तरह धोएं।

5. अपने दरवाज़े के बाहर हमेशा साफ जूते या चप्पलें रखें और घर में घुसने से पहले उन्हें पहन लें।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

कोरोना संकट में गरीबों की रसोई को मजबूत बना रहा FCI

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button