कोरोना संकट में गरीबों की रसोई को मजबूत बना रहा FCI
VON NEWS: कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन की चुनौतियों से निपटने में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की भूमिका अहम है। गरीबों और वंचित तबके के लोगों को राहत पैकेज की घोषणा में शामिल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर एफसीआई ने अमल शुरु कर दिया है। वित्त वर्ष 2020-21 के पहले दो दिनों में ही रेल की मालगाड़ी के एक सौ से अधिक रैक्स से साढ़े तीन लाख टन अनाज विभिन्न राज्यों को रवाना कर दिया है, जिसमें गेहूं व चावल दोनों शामिल है।
एफसीआई के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि तीन सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा के दिन 24 मार्च 2020 से अब तक रेलगाड़ी के 400 रैक्स के मार्फत 11 लाख टन से अधिक खाद्यान्न की ढुलाई हो चुकी है। यह अनाज राज्यों की मांगों पर एफसीआई के विभिन्न गोदामों से उनके स्थलों को रवाना किये जा चुके हैं। कोरोना के कारण लागू लाकडाउन में राज्यों में खाद्यान्न की भारी मांग को पूरा करने के लिए रेल की माल गाड़ियों को सहारा लिया जा रहा है। इसीलिए सरकार ने जहां सभी तरह की यात्री गाड़ियों का संचालन स्थगित कर दिया है वहीं माल ढुलाई को सुनिश्चित करने के लिए रेलगाडियां बेखौफ चलाई जा रही हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: