दीपिका पादुकोण ने की ऐसी हरकत एक्टर बोले-‘मैं तुझे देख लूंगा’
नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिहं बॉलीवुड के सबसे क्यूट, केयरिंग और लविंग कपल माने जाते हैं। फिलहाल दोनों लॉकडाउन की वजह से घर में क्वारंटाइन हैं और इस वक्त को फुल ऑन एंजॉय कर रहे हैं। दीपिका अपने इंस्टाग्राम पर रोज एक नया पोस्ट शेयर करती हैं और फैंस को एंटरटेन करती हैं
दरअसल, दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक सीज़न शुरू किया है। जिसमें वो हर दिन एक नई फोटो के साथ एक नया एपिसोड शेयर करती हैं। इन एपिसोड्स के जरिए दीपिका फैंस को मोटिवेट भी कर रही हैं कि घर में रहते हुए कैसे खुद का ख्याल रखें और मस्ती भी कर रही हैं।
एक्ट्रेस के इस सीज़न का हर एपिसोड फैंस के बीच चर्चा का विषय बन रहा है। फैंस इंतजार कर रहे हैं कि दीपिका अगले दिन क्या करने वाली हैं। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस ने सीजन का जो सातावां एपिसोड शेयर किया है वो काफी फनी है। इस एपिसोड में तो दीपिका ने अपने पति रणवीर सिंह को भी नहीं छोड़ा।
दरअसल, 6वें एपिसोड में दीपिका ने कुछ स्लिप की फोटोज़ शेयर की थीं जिन पर किचन का सामान लिखा था। लेकिन सातवें एपिसोड में तो एक्ट्रेस ने ऐसी एक स्लिप रणवीर के ऊपर ही लगा दी। वो भी तब जब वो सो रहे थे। एक्ट्रेस ने अपनी इस मस्ती की फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें रणवीर सिंह सोत हुए नजर आ रहे है और उनके माथे पर स्लिप लगी है, ‘HUSBAND’। एक्ट्रेस इस फोटो की खूब चर्चा हो रही है। लोग इसे काफी फनी बता रहे हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
कोरोनावायरस के बाद की परिस्थितियों के लिए तैयार रहें कर्मचारी