इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के प्रमुख ने पीएम नरेंद्र मोदी को कहा धन्यवाद,
नई दिल्ली.VON NEWS: इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है। गुरुवार को थॉमस ने पीएम को एक पत्र भेजकर उनके द्वारा जी 20 नेताओं की समिट में दिए समर्थन पर आभार जताया। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
“आपके ओलंपिक खेलों के लिए दिए गए समर्थन के लिए आभारी हूं और जी 20 नेताओं की समिट में आपकी भूमिका को लेकर भी आभारी हूं जो पिछले साल ओसाका में हुई बैठक में मिला। इस समिट में मुझे आपको संबोधित करने का मौका मिला जापान के प्रधानमंत्री आबे शिंजो का भी इस उदारतापूर्ण निमंत्रण के लिए शुक्रिया।”
गौरतलब है इस बार ओलंपिक का आयोजन टोक्यो में किया जा रहा है। 26 मार्च को कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण की वजह से इस बार के आयोजन को स्थगित करने का फैसला लिया गया था। 31 मार्च को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने अगले साल इसे कराए जाने की नई तारीखों की घोषणा की।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 20 करोड़ महिलाओं के खाते में कल से रुपये भेजेगी मोदी सरकार, जानें