कुलगाम में आतंकियों ने देर रात दो लोगों की गोली मारकर हत्या की

श्रीनगर,VON NEWS: कोरोना वायरस के संक्रमण के बड़ते खतरे से जूझ रहे घाटी में में जिहादियों ने अपने खूनी खेल को जारी रखते हुए नाडीमर्ग कुलगाम में देर रात दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों मे एक भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस या किसी भाजपा नेता ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सिराजुदीन गोरसी कुछ समय पहले ही भाजपा में शामिल हुआ था। कुछ वर्ष पूर्व आतंकियों ने उसकी मां और बीबी को भी निशाना बनाया था। कुलगाम जिले में दमहाल हांजीपोरा के साथ सटे नाडीमर्ग में रात के अंधेरे में स्वचालित हथियारों से लैस चार से पांच आतंकी दाखिल हुए।

आतंकियों ने गुलाम हसन वागे और सिराजुदीन गोरसी नामक दो ग्रामीणों को उनके घरों से बाहर निकाल उन पर गोलियों की बौछार की। इसके बाद भाग निकले। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां मृत लाया घोषित कर दिया गया। गुलाम हसन वागे जम्मू कश्मीर वन विभाग का एक सेवानिवृत्त कर्मी था। फिलहाल, पुलिस ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेरते हुए आतंकियों की धरपकड़ के लिए एक तलाशी अभियान चला रखा है।

कुपवाड़ा में मुठभेड़, छह आतंकी घेरे

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में बुधवार को खराब मौसम की आड़ में एलओसी पर घुसपैठ कर रहे छह आतंकियों के एक दल के मंसूबे को सेना के जवानों ने नाकाम बना दिया। जवानों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेरते हुए घुसपैठियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं।

उत्तरी कश्मीर के अग्रिम इलाकों में मंगलवार की शाम से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। इन इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के साथ धुंध भी है। इसकी आड़ में स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के एक दल ने कुपवाड़ा जिले में एलओसी के साथ सटे जुमगुंड इलाके में घुसपैठ की। ये छह थे और सभी रेशवारी जुरहामा जंगल में गुगलडार तीन बहक तक पहुंच गए थे। दोपहर करीब एक बजे जवानों ने इन घुसपैठियों को घेर लिया। जवानों द्वारा ललकारे जाने पर आतंकियों ने वापस भागने का प्रयास किया। जवानों को अपने पीछे आते देख आतंकियों ने गोली चलाई। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

खराब मौसम से कार्रवाई में खललअधिकारियों ने बताया कि दोपहर तीन बजे के करीब पहली बार आतंकियों की तरफ से गोलियों की बौछार बंद हुई। इस पर जवान जैसे ही आगे बढ़े तो उन्होंने दोबारा फाय¨रग शुरू कर दी। हालांकि, शाम पांच बजे के बाद से दोनों तरफ से गोलीबारी बंद हैं। जिस इलाके में यह मुठभेड़ जारी है, वहां मौसम खराब है। शाम को बारिश के साथ बर्फ भी गिरने लगी थी।

अंधेरा हो गया था। इसलिए अभियान को स्थगित किया गया है, लेकिन आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया गया है। सेना की तीन बटालियन आतंकियों को घेरे हैंअधिकारी ने बताया कि आवूरा, कुमकाड़ी, जुरहामा, सफावाली, हयहामा में भी सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। इस पूरे इलाके में सेना की 41 आरआर व 57 आरआर के अलावा 160टीए और एसओजी कुपवाड़ा के जवान भी हिस्सा रहे हैं। मुठभेड़ स्थल के चारों तरफ के इलाके को खंगालते हुए घेराबंदी कड़ी की जा रही है।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

रिषभ पंत ने रोहित शर्मा से पूछा कौन लंबे छक्के मार सकता है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button