संकट की घड़ी में मदद के पैकेट से जल रहा जरूरतमंदों के घरों का चूल्हा

VON NEWS: कोरोना से लडऩे के लिए लॉक डाउन में मदद करने वाले हाथ बढ़ रहे हैं। मुरादाबाद, उप्र के गांव रतनपुर कलां में अनेक युवा संकट की घड़ी में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए जिस तरह मसीहा बन गए हैं, वह अनुकरणीय है। यह सिलसिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद ही शुरू हो गया था। गांव के युवाओं ने तय किया कि गरीब परिवारों को संकट की इस घड़ी में मदद पहुंचाने का जिम्मा उठाएंगे। उन्होंने सूझबूझ के साथ योजना बनाई। चीजें जुटाईं और मदद का पैकेट तैयार कर चुपके से दरवाजा खटखटाकर जो घर में मिला, उसको सौंपकर आगे बढ़ गए।

हर दिन 350 घरों को मिलजुलकर पहुंचा रहे राशन अब हर दिन गांव में 350 पैकेट्स पहुंचाते हैं। युवाओं की टीम के इस कदम की जमकर सराहना हो रही है।मुरादाबाद जिले से लगभग 15 किमी दूर हाईवे से सटे पाकबड़ा के गांव रतनपुर कलां में मोबाइल की दुकान चलाने वाले मुहम्मद आरिफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जरूरतमंदों के लिए अपील पर प्रभावित हुए। अपने मन की बात दोस्तों के साथ शेयर की। शारीरिक दूरी बनाते हुए बैठक की और योजना तैयार की गई। ऐसे लोगों की लिस्ट को फाइनल किया गया, जो प्रतिदिन मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

एक घर के लिये राशन का पैकेट5 किग्रा आटा, 5 किग्रा चावल, 3 किग्रा दाल, 3 किग्रा चीनी, तीन किग्रा प्याज, तीन किलो आलू, एक लीटर तेल, दो साबुन, 20 रुपये का सर्फ का पैकेट, नमक की थैली शामिल है।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

10 दिन पूर्व जारी होगा बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button