योगी आदित्यनाथ की पीएम मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आज

लखनऊ,VON NEWS: देश में कोरोना वायरस के बढ़त संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ तमाम जतन कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे।

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास से पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे। इससे पहले उन्होंने अपनी कोर टीम के साथ बैठक की और अपनी तैयारियों की सभी जानकारी प्राप्त की। लॉकडाउन का करीब एक सप्ताह बीतने के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर देश का हाल जानेंगे। कोरोना से जंग में चौबीसों घंटे काम कर रही योगी आदित्यनाथ सरकार आश्वस्त है कि उसकी व्यवस्थाएं काफी बेहतर हैं। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर बुधवार देर रात तक भी वरिष्ठ अधिकारी रिपोर्ट अपडेट करने में जुटे रहे।

इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री एक बैठक अलग से करते हैं। दूसरे राज्यों में रह रहे उत्तरप्रदेश के नागरिकों की सुविधा व व्यवस्था के लिए सरकार ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। उनसे भी योगी लगातार फीडबैक लेते हैं। सहयोग और समन्वय के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को वह पत्र लिख चुके हैं। यही नहीं, गरीब, श्रमिक, दैनिक वेतन भोगी, महिला, वृद्ध आदि को भरण पोषण भत्ते के साथ राशन का वितरण शुरू कर दिया गया है।

दूसरी तरफ जमाखोरों व मुनाफाखोरों पर भी नकेल कसी जा रही है। अब तक कई दुकानदारों पर मुकदमे हो चुके हैं। बुधवार को शासन ने दावा किया कि संक्रमण फैलने की दर में कमी आई है और फिलहाल सामुदायिक संक्रमण की आशंका फिलहाल नहीं है। यह सारी रिपोर्ट बुधवार रात एक बार फिर अपडेट कर ली गई। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के सभी प्रबंध दुरुस्त हैं। मुख्यमंत्री लगातार खुद एक-एक कार्य की समीक्षा कर रहे हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पहले मुख्यमंत्री सुबह दस बजे टीम-11 के साथ बैठक करेंगे।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

रोबोटिक्स ने कोरोना वायरस संक्रमितों के लिए कम लागत में बनाया वंटीलेटर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button