अब मार्च महीने की सैलरी का एक हिस्सा अप्रैल में देगी एयरलाइन
नई दिल्ली, VON NEWS: कोरोनावायरस का प्रकोप फैलने के बाद लॉकडाउन की वजह से एयरलाइन सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान पूरी तरह ठप पड़े हैं। इस बीच निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी गोएयर ने पिछले सप्ताह अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की थी। अब गोएयर का कहना है कि वह अपने कर्मचारियों के मार्च माह के वेतन के एक हिस्से का भुगतान अप्रैल के वेतन के साथ करेगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने एयरलाइन के कर्मचारियों इस बारे में सूचित कर दिया है।
गौरतलब है कि एयरलाइन ने खर्च में कटौती के लिए वेतन में कटौती के अलावा अन्य खर्चों में भी कमी की है। एयरलाइन ने दूसरे देश में काम करने वाले अपने पायलटों को हटा दिया है। इसके अलावा कर्मचारियों से कहा गया है कि वे बिना वेतन बारी-बारी से छुट्टी ले लें।
दुबे ने बुधवार को अपने कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजा जिसमें कहा गया, ‘कल आप सभी के खातों में वेतन डाल दिया गया। ग्रेड डी और उससे नीचे के कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया गया है।’ दुबे ने कहा कि अन्य कर्मचारियों के खातों में कुछ कम वेतन गया है। इसकी वजह वेतन कटौती के साथ यह भी है कि वेतन का एक हिस्सा अप्रैल के वेतन के साथ दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस फैलने की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित है जिसकी मियाद 14 अप्रैल को पूरी हो रही है। इस वजह से सभी घरेलू और कमर्शियल उड़ानें रद रहेंगी। केवल भारत में ही लॉकडाउन की घोषणा नहीं हुई है, कई ऐसे देश जहां वायरस तेजी से फ़ैल रहा है वहां लॉकडाउन है। गोएयर की तरह अन्य एयरलाइंस ने भी अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की है।
इन एयरलाइन ने भी की वेतन में कटौती
इंडिगो ने अपने वरिष्ठ कर्मचारियों का वेतन 25 फीसद तक घटाया है। विस्तारा ने वरिष्ठ कर्मचारियों को मार्च में तीन दिन का बिना वेतन का अनिवार्य अवकाश लेने को कहा था। स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों के वेतन में 10 से 30 फीसद की कटौती की घोषणा की है।