coronavirus का चारधाम यात्रा पर पड़ सकता है असर, 26 से शुरू होनी है यात्रा;
देहरादून,VON NEWS: कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन का असर 26 अप्रैल से शुरू होने जा रही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर भी पड़ने की संभावना है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सरकार का प्रयास रहेगा कि चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भीड़ न जुटे।
इसे देखते हुए चारधाम के कपाट खुलने पर उन्हें सिर्फ पूजा तक सीमित किया जा सकता है। यानी, वहां सीमित संख्या में पुजारी पूजा करेंगे। हालाकि, सरकार सभी परिस्थितियों पर विचार कर रही है और यात्रा के संबंध में 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा हर साल गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ शुरू होती है। इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल को खुलने हैं। यानी, इसी दिन से यात्रा की भी शुरुआत होगी, लेकिन मौजूदा दौर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर पनपी परिस्थितियों को देखते हुए यात्रा को लेकर बड़ी चुनौती सरकार के सामने है। वजह यह कि वर्तमान में सरकार की शीर्ष प्राथमिकता कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम है। पूरा अमला इसमें जुटा हुआ है। इसी के दृष्टिगत 14 अप्रैल तक लॉकडाउन भी घोषित है।
इन परिस्थितियों में अभी चारधाम यात्रा की तैयारिया भी नहीं हो पाई हैं। अब तो चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अस्तित्व में आने के बाद ये सभी व्यवस्थाएं खुद सरकार को ही करनी हैं। फिर वर्तमान में कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर किसी भी स्थान पर भीड़ को उमडऩे न देना हर पहली प्राथमिकता है।
वैसे भी चारधाम में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। ऐसे में माना जा रहा कि कोरोना संकट को देखते हुए यह निर्णय लिया जा सकता है कि चारधाम के कपाट खुलें और वहा सिर्फ सीमित संख्या में पुजारी ही पूजा पाठ करें। वहा किसी तरह से भीड़भाड़ न होने पाए।
सरकार के प्रवक्ता और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार सभी पहलुओं पर गंभीरता से मंथन कर रही है। वैसे भी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है और सरकार का पूरा ध्यान कोरोना के संकट से राज्य को बचाना है। परिस्थितियों को देखते हुए 14 अप्रैल के बाद ही चारधाम यात्रा के संबंध में फैसला लिया जाएगा।
तय तिथियों पर खुलेंगे चारधाम के कपाट
चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने कहा कि चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट तय समय पर निर्धारित तिथियों को ही खुलेंगे। उन्होंने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से हुई वार्ता का हवाला देते हुए कहा
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: भारत-चीन के बीच राजनयिक रिश्तों के 70वीं वर्षगांठ पर पड़ा कोरोना वायरस का असर