भले ही खाना न दो; पर फोटो फेसबुक पर मत डालना साहब! हम भिखारी नहीं हैं,

देहरादून,VON NEWS: उत्तराखंड में लॉकडाउन लागू होने के बाद दिहाड़ी मजदूरी कर गुजर बसर करने वाले तमाम लोग बेरोजगारी की हालत में पहुंच गए हैं। संकट की इस घड़ी में इन जरूरतमंदों की मदद के लिए तमाम हाथ आगे बढ़ रहे हैं। मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो उनके साथ फोटो खिंचवाकर उसे सोशल मीडिया पर प्रचारित कर रहे हैं। इसको लेकर इन जरूरतमंदों के मन में एक टीस भी है। मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ की टीम ने जब कुछ मजदूरों से बात की तो उनका यह दर्द जुबां तक आ गया।

वाकया पथरीबाग चौक का है। मंगलवार को यहां से छह-सात मजदूर आइएसबीटी की तरफ जा रहे थे। दैनिक जागरण की टीम ने उनके हालात जानने के लिए उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी बीच कैमरे का फोकस अपनी तरफ देखकर मजदूरों ने कदम तेज कर दिए। हमने आगे बढ़कर उन्हें रोका तो सहसा ही एक मजदूर के मुंह से निकल पड़ा, साहब हम जरूरतमंद हैं, भिखारी नहीं। लॉकडाउन के चलते काम नहीं मिल रहा। इसलिए रोटी को हाथ फैलाने पड़ रहे हैं। आप हमें खाने का पैकेट भले मत दो, लेकिन हमारा फोटो फेसबुक पर मत डालना।

मजदूरों से यह सब सुनने के बाद हमने उन्हें अपना परिचय दिया, तब जाकर वो आश्वस्त हुए। इसके बाद उनमें से तीन ने काफी पूछने पर अपने नाम रामप्रकाश, माधो और छोटेलाल बताए। छोटेलाल ने बताया कि वह सभी बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और यहां टिहरी में एक बिल्डिंग में काम करते थे। लॉकडाउन के चलते फिलहाल बिल्डिंग का निर्माण बंद है, इसलिए सभी घर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रास्ते में कई संगठनों ने उन्हें खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराया। लेकिन, इन संगठनों में कुछ लोग ऐसे भी थे जो पैकेट देते वक्त उनके साथ फोटो खिंचाने को आतुर थे। इस बाबत पूछने पर उनका कहना था कि इसे सोशल मीडिया पर डालेंगे। मददगारों की इस बात से ये मजदूर काफी आहत नजर आए।

रामप्रकाश ने कहा कि जो लोग निस्वार्थ भाव से मदद कर रहे हैं, उनकी जितनी सराहना की जाए कम है। ऐसे समय में मदद करने वाले हमारे लिए भगवान से कम नहीं हैं। लेकिन, कुछ लोग खुद की पहचान बनाने के लिए हमारे साथ फोटो खिंचवाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं, जो काफी दुखी करने वाला है।

इसी तरह कारगी से आइएसबीटी आ रहे नजीबाबाद निवासी रहमान ने बताया कि वह मसूरी से पैदल आ रहे हैं। रास्ते में तकरीबन 10 संगठनों ने उन्हें पानी और खाने के पैकेट दिए थे। लेकिन, अधिकांश लोगों ने फोटो खिंचाने के बाद ही आगे जाने दिया।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: तब्लीगी जमात से लौटा शख्स बीमार, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button