तब्लीगी जमात से लौटा शख्स बीमार, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती;
विकासनगर(देहरादून),VON NEWS: देहरादून के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र की एक बस्ती में निजामुद्दीन दिल्ली मरकज में तब्लीगी जमात के जलसे से एक शख्स लौटा, जिसके बीमार होने की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। 30 मार्च को जमात से लौटा यह व्यक्ति नगर के अस्पताल रोड पर फल बेच रहा था।
बुधवार को मामला संज्ञान में आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की तो वह बीमार मिला। कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका होने पर चिकित्सकों ने उसे उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है। चिकित्सकों ने सैंपल लेकर जांच के लिए दून अस्पताल भेजे हैं।
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम जमात से लौटे व्यक्ति को अस्पताल ले आयी, जहां पर जांच में कोरोना वायरस जैसे लक्षण मिले। बीमार व्यक्ति को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप चौहान के अनुसार दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में जमात से लौटे व्यक्ति के सैंपल लेकर जांच को दून अस्पताल भेजे गए हैं। फिलहाल उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड के 13 लाख परिवारों को राहत, प्रति यूनिट मिलेगा पांच किलो चावल मुफ्त!