एसटीएच में आउटसोर्स से रखी जाएंगी 107 नर्सें,
हल्द्वानी,VON NEWS : कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रस्त मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के लिए एसटीएच में 107 नर्सों को रखा जाएगा। इनकी नियुक्ति 11 माह के लिए आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से होगी। एसटीएच में नर्सों की कमी है। लंबे समय से नियुक्तियां भी नहीं हुई हैं। अब आपात स्थिति में नर्सों की जरूरत पड़ गई है।
ऐसे में आउटसोर्स से नियुक्ति करना मजबूरी हो गया है। एसटीएच प्रषासन की ओर से सरकार की ओर से तय आउटसोर्स एजेंसी को रिक्त पदों की संख्या से अवगत करा दिया है। कुल 107 पद हैं। इसमें से एससी के 44, एसटी के 9, ईडब्ल्यूएस के 24 और ओबीसी के 30 पद हैं। इच्छुक अभ्यर्थी एवीएसएम सिक्यूरिटी एंड आउटसोर्सिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि जिले में कोरोना की संदिग्धता के आधार पर भर्ती होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बाहर से आने वाले 106 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। वहीं नैनीताल जिले से अब तक 74 लोगों के सैंपल कोरोना वायरस टेस्ट के लिए भेजे गए थे जिनमें 71 कर रिपोर्ट नगिेटिव आई है और तीन की प्रतीक्षा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. भारती राणा ने बताया कि जिले से अब तक 74 सैंपल जांच के लिए राजकीय मेडिकल काॅलेज के वायरोलाॅजी लैब में भेजे जा चुके हैं। इसमें से 71 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह हम सभी के लिए राहत भरी खबर है। वहीं तीन लोगों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। संदिग्धता के आधार पर क्वारंटाइन करने वालों की संख्या अब 106 हो गई है। इन सभी को मोतीनगर क्वारंटाइन सेंटर, रामनगर व टीआरसी भीमताल में रखा गया है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: लॉकडाउन न बढ़ने के एलान के बाद रेल, विमान व बस सेवाओं में बुकिंग बढ़ी!