कोरोना वायरस की जांच के लिए 100 से अधिक देशों ने दक्षिण कोरिया से मदद मांगी, जानिए

सोल,VON NEWS:  दुनिया के सौ से अधिक देशों ने कोरोना वायरस की जांच में दक्षिण कोरिया से मदद मांगी है। यह जानकारी दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को दी। प्रवक्ता ने बताया कि उनके देश में बड़े पैमाने पर चलाए गए जांच अभियान का परिणाम काफी अच्छा रहा। इससे हम लोगों ने न केवल संक्रमितों की पहचान कर ली बल्कि संक्रमण फैलने की रफ्तार पर भी काबू पा लिया। जबकि कभी हमारे यहां चीन के बाद सर्वाधिक मामले थे।

बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण से दुनिया भर में बनी अच्छी छवि

प्रवक्ता ने बताया कि हमारी सफलता और अनुभव को देखकर अन्य देश हमसे मदद मांग रहे हैं। अब तक 121 देशों ने हमसे मदद की गुहार लगाई है। यह संख्या लगातार बढ़ रही है। राजनयिक संवेदनशीलता के चलते हम उनका नाम नहीं बता सकते। हम लोगों ने एक ऐसी टास्क फोर्स बनाई है जो यह तय करेगी कि मदद किस रूप में की जाए।

अमेरिका और इटली जैसे देशों से मिले हैं जांच किट के लिए ऑर्डर 

प्रवक्ता ने भले ही मदद मांगने वाले देशों के नाम न बताए हों लेकिन जांच किट बनाने वाली कोरियाई कंपनियों को जिन देशों के आर्डर मिले हैं, उनमें अमेरिका और इटली जैसे देश शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरियाई राष्ट्रपति से पिछले सप्ताह जांच किट और अन्य उपकरण की सप्लाई की मांग करते हुए संबंधित फर्मों को अमेरिकी नियमों में रियायत देने की घोषणा की है।

जांच किट बनाने वाली फर्मों ने तीन गुना उत्‍पादन बढ़ाया  

जांच किट बनाने वाली दक्षिण कोरियाई बायोटेक फर्मो ने दुनिया भर से आ रही मांग को पूरा करने के लिए अपना उत्पादन बढ़ा दिया है। कुछ शीर्ष कंपनियों ने तो अपना उत्पादन तीन गुना तक कर दिया है। दक्षिण कोरिया इस समय फिनलैंड की हेल्थकेयर फर्म मेहिलाइनेन द्वारा भेजे गए जांच नमूनों का विश्लेषण कर रहा है। यह फर्म अगले दो सप्ताह में 18000 संक्रमितों के जांच नमूने कोरिया भेजेगी। यह जानकारी फर्म और कोरियाई स्वास्थ्य प्रशासन के प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से दी

चर्च की प्रार्थना में शामिल लोगों को किया गया था ट्रेस 

दरअसल, जो महिला वुहान से वापस लौटी थी उसने इस चर्च की प्रार्थना सभा में हिस्‍सा लिया था। इसके बाद यहां शामिल हुए ज्‍यादातर लोग इसकी चपेट में आ गए थे। मामला सामने आते ही और मरीज की लोकेशन ट्रेस होते ही प्रशासन ने सबसे पहले इस चर्च के सभी दो लाख सदस्‍यों की सूची हासिल की। इसके बाद इन सभी की जांच की गई भले ही उस दिन वो व्‍यक्ति चर्च में गया था या नहीं। इस दौरान सभी को क्‍वारंटाइन किया गया। जो इस जांच के बाद संक्रमित पाए गए उनका पूरा इलाज किया गया।

यहां पर मामलों पर काबू पाने लिए सरकार और प्रशासन ने मिलकर क्‍वारंटाइन का कड़ाई से पालन करवाया। देश में इसके लिए नए नियम बनाए गए और इन नियमों को तोड़ने पर जुर्माने की राशि को दो लाख से बढ़ाकर सात लाख तक कर दिया गया। सजा के तौर पर नए नियम में एक साल की सजा का भी प्रावधान किया गया। ट्रिपल टी के फार्मूले से सरकार को दक्षिण कोरिया में इस वायरस के मरीजों की संख्‍या को बढ़ने से रोकने में काफी मदद मिली। इसी फार्मूले को बाद में इटली के ‘वो’ सिटी में आजमाया गया और वहां पर भी ये फार्मूला काफी कारगर साबित हुआ।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दान किए 2000 किलो चावल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button