बैट मैन का मास्क पहनकर लोगों की मदद करने निकले:
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन है। 14 अप्रैल तक चलने वाले इस लॉकडाउन की वजह कुछ लोगों के सामने समस्याएं आ गई हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। सलमान ख़ान 25 हजार डेली वेज वर्कर्स की मदद की बात कही है। वहीं, मिर्ज़ापुर फेम अली फज़ल भी लोग की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने इसके लिए एक यूनिक तरीका अपनाया है।
दरअसल, अली हॉलीवुड के फेमस किरदार बैट मैन का लुक ले लिया है। वह बैट मैन की मास्क पहनकर लोगों की मदद करने निकले हैं। इस बात जानकारी ख़ुद अली ने खुद अपने सोशल मीडिया से दिया। अली ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम आकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बैट मैन का मास्क पहनकर गाड़ी चलाते दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने काले रंग मास्क भी पहन रखा है। अली ख़ुद गाड़ी चलाकर मुंबई के विलेपार्ले इलाके में मदद के लिए हाथ बढ़ाने निकले।
फ़िल्म ‘विजयपथ’ का गाना, ‘जिससे डरते थे, वही बात हो गई…’ बज रहा है। इसके गाने के साथ अली झूमते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बाहर जो मुश्किलें हैं, उन्हें देख नहीं पाया। हमने कुछ चीज़ें जमा की है, जिसे हम विलेपार्ले भेजेंगे। पेट्रोल पंप के पास कुछ ख़ास लोग हैं, जिन्हें खाने की बहुत जरूरत है। कोई और भी है, तो बताएं। अपना काम करते रहें, वह योगदान कितना बड़ा या छोटा है। इससे फ़र्क नहीं पड़ता है।’
गौरतलब है कि इस अली फ़ज़ल कई फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं। हालांकि, उन्हें अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ में गूड्डू भइया के किरदार के लिए लोग हमेशा याद करते रहते हैं। फैंस इस बात के बारे में पूछ रहे हैं कि इस सीरीज़ का दूसरा सीज़न कब आएगा। इस सीरीज़ में एक बार फिर गूड्डू भइया के किरदार वापसी करने वाले हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: कोरोनावायरस की वजह से मार्च में जीएसटी कलेक्शन घटा…