कोरोनावायरस की वजह से मार्च में जीएसटी कलेक्शन घटा…
नई दिल्ली,VON NEWS: माल एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन मार्च में घटकर 97,597 करोड़ रुपये रह गया। सरकार ने फरवरी में इस अप्रत्यक्ष कर के जरिए 1.05 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। वित्त मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि 97,597 करोड़ रुपये में से सेंट्रल जीएसटी का कलेक्शन 19,183 करोड़ रुपये का रहा। वहीं, स्टेट जीएसटी 25,601 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 44,508 करोड़ रुपये का रहा। इसमें आयात से प्राप्त 18,056 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि 31 मार्च, 2020 तक कुल 76.5 लाख GSTR-3B रिटर्न भरे गए हैं।
वित्त वर्ष 2019-20 में जीएसटी कलेक्शन की बात करें तो इसमें सालाना आधार पर चार फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। सरकार ने संशोधित बजट अनुमान में 2019-20 में सीजीएसटी के रूप में 5.14 लाख करोड़ रुपये के कलेक्शन का लक्ष्य रखा था
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने दारोगा का किया सस्पेंड!