टर्म लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम 10 अप्रैल तक नहीं बढ़ेगा
नई दिल्ली,VON NEWS: नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही टैक्स सेविंग के उपायों और अपनों का आर्थिक भविष्य सुरक्षित करने के लिए लोग टर्म इंश्योरेंस लेते हैं। टर्म इंश्योरेंस सबसे सस्ते में सबसे अधिक कवर उपलब्ध कराने वाली जीवन बीमा पॉलिसी है। राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के इस समय में टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम में 10 अप्रैल तक बढ़ोत्तरी को टाल दिया गया है।
Policybazaar.com के चीफ बिजनेस ऑफिसर, लाइफ इंश्योरेंस, संतोष अग्रवाल के अनुसार, वैसे सभी लोग जो अभी भी टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेने की लाइन में हैं, यह उनके लिए अच्छी खबर है। विश्वव्यापी कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए, प्रमुख बीमा कंपनियों के साथ मिलकर पॉलिसीबाज़ार (Policybazaar) ने इस पॉलिसी की प्रीमियम में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को अगली तारीख 10 अप्रैल तक टाल दिया है।
टर्म लाइफ इंश्योरेंस की प्रीमियम 1 अप्रैल से बढ़ने वाली थी। अब इस तारीख को 10 दिन आगे, यानी 10 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। यह समय विस्तार अभी चल रहे लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों पर होने वाले वित्तीय परेशानी के ख्याल से किया गया है।
जो लोग अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा के लिए टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेना चाहते हैं, वे अभी भी पुरानी दर पर ही इसे खरीद सकते हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:आज से अमल में आ गए हैं टैक्स से जुड़े ये तीन बदलाव: