सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला की मौत के बाद वायरल हो रहीं तस्वीरें
नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के परिवार पर अचानक ही दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बीती रात सोमवार को सलमान के भतीजे अब्दुल्ला खान का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। अब्दुल्ला खान ने महज 38 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कर दिया। अब्दुल्ला की मौत फेफड़ों में हुए इन्फेक्शन की वजह से हुई है। वह पिछले काफी सयम से अपने फेफड़ों में हुए इन्फेक्शन का इलाज करा रहे थे। बात दें कि अब्दुल्ला भले ही फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थे, लेकिन उन्हें सलमान खान की की तरह एक चीज का काफी शौक था। आइए जानते हैं क्या?
सलमान खान रिश्ते में अब्दुल्ला खान के चाचा लगते हैं यानी अब्दुल्ला, सलमान खान की बुआ के बेटे थे। खबरों की मानें तो अब्दुल्ला 10 साल पहले ही मुंबई में शिफ्ट हो गए थे। बता दें कि जिस तरह सलमान खान अपनी फिटनेस और बॉडी का पूरा ध्यान रखते हैं।
उनके भतीजे अब्दुल्ला भी ऐसे ही थे। अब्दुल्ला को भी फिट रहने की हैबिट थी। अब्दुल्ला खान बॉडी बिल्डर थे और उनकी रियल स्ट्रॉन्ग नाम की कैज़ुअल वीयर कपड़ों की क्लोदिंग लाइन थी
अब्दुल्लाह, सलमान खान के ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ से जुड़े थे। अब्दुल्लाह खान इस फाउंडेशन के तहत काम करने वाले ब्रांड ‘बीइंग स्ट्रॉन्ग’ के कर्ता-धर्ता थे और फिटनेस संबंधी उत्पादों के लेन-देन में सक्रिय थे।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: मुंबई के आसपास खड़े पानी के जहाज पर भी बनेंगे क्वारंटाइन वार्ड