डॉक्टरों और नर्सों से मकान खाली कराने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
नई दिल्ली,VON NEWS: देश में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपाय और देश में लॉकडाउन को लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने देश में रसद वस्तुओं की उपलब्धता बढ़ाने के लिए दक्षिण कोरिया, तुर्की और वियतनाम के आपूर्तिकर्ताओं की पहचान की है। वहीं डीआरडीओ एन-95 मास्क की आपूर्ति बढ़ाने के लिए स्थानीय निर्माताओं के साथ भी काम कर रहा है।
लव अग्रवाल ने कहा कि लोगों का सहयोग नहीं मिलने से कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं। कोरोना की लड़ाई में हम सबको एक साथ आना है। पूरा देश मिलकर ही कोरोना को हरा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी वेबसाइट में दी गई है। गरीबों की बुनियादी जरूरतें पूरी की जा रही
डॉक्टरों और नर्सों से मकान खाली कराने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
लव अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जिलाधिकारियों, नगर निगमों और पुलिस को महामारी रोग अधिनियम के तहत एक आदेश जारी किया है, जिसमें उन मामलों को देखने के लिए है, जहां लैंडलॉड डॉक्टरों और नर्सों को अपनी प्रॉपर्टी खाली करने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
दिल्ली के निजामुद्दीन में कोरोना वायरस के मामले मिलने पर स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि हम सभी को समझने और सराहना करने की आवश्यकता है। यह गलती खोजने का समय नहीं है। हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम जिन क्षेत्रों में कोई मामला पाते हैं, उसमें प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जाए।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड से 26 लोग दिल्ली में तब्लीगी मरकज में हुए थे शामिल