पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र में कोरोना का असर:
नई दिल्ली,VON NEWS: विश्व बैंक ने कहा है कि कोरोनावायरस के चलते पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र में लगभग 1 करोड़ दस लाख लोग गरीब हो सकते हैं। इस वायरस से 780,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और दुनिया भर में 37,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
वाशिंगटन स्थित ग्लोबल लेंडर ने सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि पहले यह अनुमान लगाया गया था k कि 2020 में पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र में लगभग 3 करोड़ पचास लाख लोग गरीबी से उबर सकते हैं, जिनमें अकेले चीन में 2.5 करोड़ लोग से अधिक शामिल हैं।
अप्रैल आर्थिक स्थिति और अधिक बिगड़ती है तो गरीबी बढ़कर लगभग 1 करोड़ दस लाख से ज्यादा पहुंच जाएगी।चीन में 2020 में बेसलाइन विकास दर में 2.3 फीसद की गिरावट और लोअर केस में 0.1 फीसद गिरावट का अनुमान है। यह 2019 में 6.1 फीसद था। रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय बाजार के तनाव से जोखिम अधिक रहेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, COVID -19 का गरीबी पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि COVID-19 महामारी के और ज्यादा फैलने या फिर बहुत लंबे समय तक चलने से इसका पर्यटन गतिविधि पर और नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
नोएडा से लौटकर आए संक्रमित युवक के परिवार में पांच को हुआ कोरोना