COVID 19 पॉज़िटिव कनिका कपूर के लिए राहत की ख़बर, सेहत पर बड़ा अपडेट
नई दिल्ली,VOn NEWS: कोरोना वायरस कोविड 19 से पीड़ित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के लिए इतने दिनों बाद राहत भरी ख़बर आयी है। संजय गांधी पीजीआई के चिकित्सकों ने कनिका की हालत को स्थिर बताया है, मगर उससे बड़ी ख़बर यह है कि कनिका में बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं।
कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद से कनिका 20 मार्च से लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS) में आइसोलेशन वॉर्ड में चिकित्सकों की निगरानी में हैं। कनिका के चार टेस्ट हो चुके हैं। चारों की पॉज़िटिव आये थे, मगर पांचवे टेस्ट से पहले डॉक्टरों ने उनकी सेहत को लेकर पॉज़िटिव खुलासा किया है। इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. आरके धीमान के हवाले से एएनआई ने ट्वीट किया, जिसमें कहा गया- कनिका कपूर असिम्पटोमैटिक हैं, यानि कोई लक्षण नहीं दिखा रहीं। हालत स्थिर है और अच्छी है। वो सामान्य रूप से खाना खा रही हैं। डॉ. धीमान ने कहा कि मीडिया में उनकी बालत ख़राब होने की ख़बरें ग़लत हैं।
कनिका ने ख़ुद भी रविवार की रात सोशल मीडिया के ज़रिए ठीक होने की सूचना फैंस तक पहुंचाई थी। कनिका ने इंस्टाग्राम पर नोट लिखकर कहा था कि आपकी चिंताओं के लिए शुक्रिया, लेकिन मैं आईसीयू में नहीं हूं। मैं ठीक हूं। उम्मीद करती हूं कि मेरा अगला टेस्ट नेगेटिव आएगा। अपने बच्चों के पास घर जाने का इंतज़ार है। उनकी याद आती है।
कोविड 19 पॉज़िटिव होने के बावजूद कनिका कपूर में लक्षण ना दिखना उनके और परिवार के लिए राहत की ख़बर है। कनिका 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं, जहां से वो लखनऊ गयी थीं। लखनऊ में कनिका ने पार्टी की। इस दौरान वो कई लोगों के सम्पर्क में आयीं। कुछ दिन बाद कनिका को कोल्ड और हल्का फीवर हुआ। जांच हुई तो उनमें कोविड 19 का संक्रमण मिला था। इसके बाद हड़कम्प मच गया। कनिका को जानकारी छिपाने का दोषी माना जाने लगा। उनके ख़िलाफ़ पुलिस शिकायतें दर्ज़ हुईं। कनिका के सम्पर्क में आये सभी लोग एहतियातन क्वारंटाइन में चले गये। हालांकि उन सभी को कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आये थे।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:केरल में एक और मौत’ देश में मरने वालों का आंकड़ा 44 तक पहुंचा