दूसरे प्रदेशों से हल्द्वानी पहुंचे लोगों की रात में उम्मीद टूटी
हल्द्वानी,VON NEWS: सीएम के पुराने आदेश ने जहां बाहर से आकर हल्द्वानी पहुँचे पहाड़ के लोगों में उम्मीद जगाई थी। वहीं, दूसरे आदेश ने उनके सब्र का बांध तोड़ दिया। गौलापार से सुबह इन्हें हल्द्वानी स्पोर्टर्स स्टेडियम शिफ्ट कर दिया गया। यहाँ जब पता चला कि अब ट्रांसपोर्ट सेवा बंद हो चुकी है लिहाजा यही रोकना पड़ेगा तो कुछ लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस-प्रसाशन को खरी-खोटी सुनाने के साथ भिड़ने को उतारू हो गए। मजबूरी में पुलिस को कुछ लोगों संग सख्ती बरतनी पड़ी। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
प्रदेश में पहले 31 मार्च को परिवहन की छूट दी गई थी। जिसके बाद रविवार को बस या अन्य साधनों से हल्द्वानी पहुँचे यात्रियों को प्रशासन ने सरकारी गाड़ियों से गौलापार बागजाला शिफ्ट कर दिया था। यहाँ रहने-खाने का इंतजाम किया गया था। मेडिकल जांच के बाद इन्हें घर भेजा जाता। लेकिन रविवार रात ही शासन से नया आदेश जारी हुआ। जिसमें पूर्ण लॉकडाउन यानी वाहनों के संचालन में प्रतिबंध लगा दिया गया। जिसके बाद बागजाला में रोके गए कुछ लोगों को रात में बाकियों को सोमवार सुबह स्टेडियम लाया गया।
तहसीलदार पीआर आर्य के मुताबिक करीब 250 लोगों को यहाँ ठहराने की व्यवस्था की गए। सुबह जब लोगों को पता चला कि 14 दिन यही रहना पड़ेगा तो सभी गुस्सा गए। जिसके बाद एसडीएम विवेक राय, सीओ शांतनु पराशर, तहसीलदार पीआर आर्य व कोतवाल संजय कुमार के सामने कुछ लोगों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। पुलिसकर्मियों ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने। बाद में मजबूरी में पुलिस चार लोगों को पकड़कर ले गई। जिसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं, एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि थोड़ी देर में इन्हें वापस स्टेडियम पहुँचा दिया था।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: योगी से खराब तैयारियों पर डांट खाने वाले नोएडा डीएम हटाए गए