लॉकडाउन से सबसे अधिक प्रभावित कामगार बोले- कोरोना का खौफ नहीं, भूख से मरने का डर
VON NEWS: कम्युनिटी स्तर पर कोरोना का संक्रमण न पहुंचे, इसके लिए संपूर्ण भारत 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन है। रोजगार के सभी साधन बंद है। लोग घरों में कैद हैं। लेकिन सबसे ज्यादा लॉकडाउन की मार असंगठित क्षेत्र के लोगों पर पड़ रही है। सरकार ने राहत पैकेज का ऐलान किया है। लेकिन, वह नाकाफी है। तमाम ठेले, रेहड़ी व चाय की दुकान चलाने वाले हैं, जिन तक सरकार की नकद राशि नहीं पहुंची है। काफी दिनों से दुकानें बंद होने की वजह से लोगों की बचत भी खत्म होने लगी है। दैनिक भास्कर यूपी के शहरों की 5 कहानियां आपके लिए लाया है-
प्रयागराज: 50 साल मजदूरी में गुजर गए, ऐसा दिन कभी नहीं देखा
नैनी रेलवे स्टेशन के सामने जमुना नगर मोहल्ले में किराए के कमरे में गजानंद केसरवानी अपनी पत्नी रंजना केशरवानी, बेटी अंशिका और दो बेटों विष्णु और विकास के साथ रहते हैं। गजानंद दिहाड़ी मजदूर हैं। गजानंद बताते हैं कि, वे 350 रुपए की दिहाड़ी में हलवाई के सहयोगी बनकर काम करते हैं। उसी पैसे से कमरे का किराया व परिवार का भरण पोषण करते थे। बचत करने का न कभी मौका मिला और न ख्याल ही आया। जिंदगी के 50 बरस बस यूं ही रोज की मजदूरी करते गुजर गए। आज जब सरकार ने घरों में कैद रहने का आदेश दिया, तब पता लगा की हम गरीबों के लिए एक-एक दिन कितना भारी पड़ता है। कोरोनावायरस का खौफ नहीं है। उससे पहले ही हमें तो भूखे मरने का डर सता रहा है।
शाहजहांपुर: पत्नी के जेवर बेचने पड़ेंगे
शहर के मोहल्ला जियाखेल के रहने वाले इलियास 40 साल से राजघाट चौकी के सामने पान का खोखा लगाते हैं। आम दिनों में वे सुबह 10 बजे से रात एक बजे तक मेहनत कर 3 से 4 सौ रुपए कमा लेते थे। लेकिन, लॉकडाउन के बाद से इलियास सदमे में हैं। उनके पास पैसा नहीं बचा है। लॉकडाउन हुए अभी सिर्फ 6 दिन बीते हैं। 15 दिन दिन अभी और बाकी हैं। इलियास कहते है कि आने वाले 15 दिन बहुत भारी होंगे। इलियास ने कहा- अब कोई उम्मीद कहीं से नहीं दिख रही है। लग रहा है कि पत्नी के जेवर सुनार के घर जाकर बेचना पड़ेगा। हम दोनों (पत्नी) भूखे रहते सकते हैं। लेकिन, बच्चों को भूखा कैसे रखें? खोखे का कुछ सामान घर पर भी रखा है। लेकिन उसको बेंच नही सकते। अगर पुलिस को पता चल गया तो कार्रवाई जरूर हो जाएगी
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:न्यूनतम आयात का भाव रखा गया काफी ऊंचा: केंद्र सरकार