न्यूनतम आयात का भाव रखा गया काफी ऊंचा: केंद्र सरकार
इंदौर,VON NEWS: केंद्र सरकार ने अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष के लिए दलहन के मात्रात्मक आयात की अनुमति दे दी है। सरकार ने बटला (पीला, हरा और अन्य किस्म), मूंग और तुअर के आयात की अनुमति दी है।
बटले के तीनों प्रकार की मिलाकर कुल 1.50 लाख टन आयात की अनुमति दी है। चने की बेहतर फसल और सरकारी स्टॉक को देखते हुए बटले के आयात का हतोत्साहित करने के उद्देश्य से इसके न्यूनतम आयात का भाव काफी ऊंचा रखा गया है।
बटले का आयात कोलकाता पोर्ट से होगा पूरा
बटले का पूरा आयात सिर्फ कोलकोता पोर्ट से होगा। मुंग के लिए 1.50 लाख टन आयात की अनुमति दी है जबकि तुअर के 4 लाख टन आयात की अनुमति दी गई है। सरकार द्वारा इनके आयात की अधिसूचना के साथ इनका आयात अप्रेल 2020 से मार्च 2021 के मध्य किया जा सकेगा।
केंद्र सरकार ने उन देशों से आयात की अनुमति दी है जिनसे किसी द्विपक्षीय अथवा क्षेत्रीय आधार पर कोई संधि की गई है। इन देशों से निश्चित मात्रा में दलहन का आयात किया जाएगा। सरकार द्वारा मुख्य रूप से इन दलहन का आयात कोटा दाल मिलों को जारी किया जाएगा
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:अर्थव्यवस्था को झटका, फिच ने घटाया आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान