हाथ में ब्रश बांधकर बना रहे कोरोना की पेंटिंग : 27 साल से घर में कैद द्विव्यांग
रायपुर,VON NEWS: कोरोना के कहर के बीच 21 दिन के लॉकडाउन पर हर आदमी अलग-अलग तरीके से मोटिवेट करने का प्रयास कर रहा है। धमतरी के बसंत का सड़क दुर्घटना में 27 साल पहले हाथ चला गया था। पैर में भी गंभीर चोटें आई थीं। वह चल फिर नहीं सकते हैं, व्हीलचेयर के सहारे पिछले 27 साल से जिंदगी जी रहे हैं।
मैं तो 27 साल से घर में कैद हूं, आप 21 दिन का सब्र नहीं रख सकते
अब कोरोना के संकट के बीच उन्होंने कुछ पेंटिंग बनाई है और उसे लोगों को जागरूक करने के लिए भेज रहे हैं। बसंत का कहना है कि लोग 21 दिन सब्र रख लें, मैं तो 27 साल से उम्मीद और हौंसले से जीवन जी रहा हूं।
कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट निकली निगेटिव
छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव पाए गए रायपुर, बिलासपुर,दुर्ग और राजनांदगांव के मरीजों के संपर्क में आए करीब सवा सौ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसकी पुष्टि एम्स के डॉक्टरों ने की है। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से तीसरे चरण का खतरा कम नजर आ रहा है, हालांकि डॉक्टर सतर्क हैं और अन्य लोगों की भी जांच कर रहे हैं।
कोरोना ओपीडी में काम करने वालों को घर जाने की इजाजत नहीं
सिम्स की कोरोना ओपीडी में काम करने वाले डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ को अब हॉस्पिटल में ही रहना होगा। उनके घर जाने पर रोक लगा दी गई है। यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि कहीं उनकी वजह से उनके घर वाले कोरोना की चपेट में न आएं। वहीं स्टाफ भी इस आदेश के तहत काम करने को तैयार हो गए हैं। सिम्स प्रबंधन उनके रुकने व भोजन समेत अन्य व्यवस्था करा रहा है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:Corona से उबरने के बाद इकोनॉमी दुरुस्त करने में जुटा चीन