Corona से उबरने के बाद इकोनॉमी दुरुस्त करने में जुटा चीन
बीजिंग, VON NEWS: कोरोनावायारस संक्रमण से उबरने के बाद चीन ने अपनी अर्थव्यवस्था को उबारने की कवायद में जुट गया है। चीन ने कर्ज देने को अधिक आकर्षक बनाने के लिए रिवर्स रेपो रेट में 0.20 फीसद की कटौती का ऐलान किया है। इसके साथ ही बड़े नकुसान की भरपाई के लिए पूरी क्षमता के साथ मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दिया है। इस वायरस की वजह से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में औद्योगिक गतिविधियां लगभग दो माह से ठप पड़ी थी।
रिवर्स रेपो वह दर है, जिस पर केंद्रीय बैंक कॉमर्शियल बैंकों से प्रतिभूतियां खरीदता है। इसमें भविष्य में इन प्रतिभूतियों को बेचने का करार भी होता है।
चीन के मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MIIT) ने सोमवार को कहा कि COVID-19 के कारण मैन्युफैक्चरिंग बंद हो गया था। हालांकि, अब चीन के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने काम करना शुरू कर दिया है। मंत्रालय ने बताया कि देश के 98.6 फीसद बड़ी औद्योगिक कंपनियों ने शनिवार को फिर से उत्पादन शुरू कर दिया था।
MIIT के उप मंत्री शिन गुओबिन ने सोमवार को कहा कि दो करोड़ युआन की सालाना आय वाली कंपनियों के 89.9 फीसद कर्मचारी काम पर लौट आए हैं। एपिकसेंटर हुबेइ प्रांत में जनजीवन सामान्य हो रहा है। इस प्रांत में औसतन 95 फीसद से अधिक कंपनियों में काम फिर से शुरू हो चुका है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:न्यू इंडिया एश्योरेंस 22 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को 50-50 लाख