न्यू इंडिया एश्योरेंस 22 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को 50-50 लाख
नई दिल्ली,VON NEWS: सार्वजनिक क्षेत्र की न्यू इंडिया एश्योरेंस डाक्टरों, नर्स और अन्य स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को 50-50 लाख रुपये का बीमा कवर देगी। देश में कोरोना फैलने से स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी फिलहाल इस वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज में दिन-रात काम कर रहे हैं। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा है, ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को स्वास्थ्य कर्मियों के लिये जो घोषणा की थी, उस बारे में न्यू इंडिया एश्योरेंस ने देश भर में 22.12 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 50-50 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया है।’
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को एक पुष्टि पत्र में न्यू इंडिया एश्योरेंस ने कहा, ‘हम पुष्टि करते हैं कि जोखिम कवरेज तत्काल प्रभाव से शुरू हो गया है और यह कवरेज 30 जून, 2020 तक जारी रहेगा। इसमें यह भी कहा कि प्रीमियम भुगतान प्रक्रिया शुरू की गई है। बीमा पॉलिसी को मुंबई स्थित न्यू इंडिया एश्योरेंस के दिल्ली मंडल कार्यालय द्वारा लिखा गया है।
इस योजना की घोषणा करते समय, वित्त मंत्री ने कहा था कि, सफाई कर्मचारी, वार्ड-बॉय, नर्स, आशा कार्यकर्ता, पैरामेडिक्स, तकनीशियन, डॉक्टर और विशेषज्ञ और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता एक विशेष बीमा योजना द्वारा कवर किए जाएंगे।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:पुलिस ने की फिल्म डायरेक्टर सुधीर मिश्रा की पिटाई