आढ़त बाजार में भीड़ पर काबू पाना मुश्किल

देहरादून,VON NEWS: पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी आढ़त बाजार में भीड़ पर काबू पाना मुश्किल साबित हो रहा है। आढ़त बाजार में खुलने वाली थोक दुकानों में हालात बेकाबू हो गए। बाजार, दुकानों और आसपास हजारों की संख्या में लोग एकत्र हो गए।

पुलिस ने अपने स्तर पर दुकानदारों (थोक एवं खुदरा) को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन किसी ने बात नहीं मानी। इसके साथ ही अधिकतर दुकानदारों ने दुकानों के बाहर दामों की सूची भी नहीं चस्पा की। हालांकि कुछेक दुकानों में स्थिति सामान्य भी देखने को मिली।

जैसे ही आढ़त बाजार खुला, वहां पर हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए। थोक दुकानों में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद भीड़ बढ़ती ही गई। यह समझ से परे है कि इतने अधिक खुदरा दुकानदार कैसे पहुंच गए। दर्शनी गेट, पीपल मंडी, हनुमान चौक, मोती बाजार, श्री गुरु राम राय मार्केट में खुली दुकानों में एक-दूसरे से दूरी बनाने के नियम की पूरी तरह से धज्जियां उड़ी।

एक एक दुकान में सौ-सौ लोग एकत्र हो गए। खुदरा दुकानदारों ने खरीदारी के लिए हो हल्ला मचा दिया। कई दुकानों में गाली-गलौज भी हुई। पुलिस के समझाने के बावजूद दुकानदार बाज नहीं आए। कानून का सबसे अधिक उल्लंघन दर्शनी गेट में हुआ। बाजार में वाहनों की भी बहुत भीड़ रही।

खुदरा बाजार में हालात सामान्य 

सुबह सात बजे बाजार खुल गया। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली गई। हालांकि यह समय खुदरा बाजार के लिए तय है। राजधानी के तमाम बाजारों में अन्य दिनों की ही तरह लोगों ने खरीदारी की। हालांकि अफरातफरी देखने को नहीं मिली।

खुदरा बाजार में लोगों ने शारीरिक दूरी बनाने के नियम का पूरी तरह पालन किया। दुकानदार भी इस मामले में बेहद सजग दिखे। तिलक रोड, सहारनपुर चौक, करनपुर, राजपुर, रायपुर, प्रेमनगर, सुभाषनगर, मालदेवता, सहस्रधारा मार्ग, हरिद्वार रोड, धर्मपुर, आराघर, नेहरू ग्राम, बालावाला, हर्रावाला, बडोवाला, झाझरा, सहसपुर बाजार में सामान्य ढंग से खरीदारी की गई।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:शहंशाह’ के बाद अब इस फिल्म की बारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button