बोरे में बंद एक युवक का शव नाले से हुआ बरामद

लालकुआं VON NEWS: उधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में बोरे में बंद एक युवक का शव नाले से बरामद होने की घटना से किच्छा में सनसनी फैल गई । घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्यवाही शुरू कर दी है । जानकारी के अनुसार किच्छा के ग्राम सुनहरा फार्म में नाले के बीच बोरे में युवक का शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस ने बोरे को कब्जे में लेकर युवक के शव को बाहर निकाला । मृतक के गले पर निशान पाए जाने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने युवक की गला घोट कर हत्या की होगी। ग्रामीणों व परिजनों ने मृतक की पहचान 33 वर्षीय विपुल मंडल पुत्र विधान मंडल के रूप में की है । मृतक विपुल सुनहरा फार्म में कांग्रेसी नेता गुरचरण सिंह बब्बू के फार्म हाउस पर नौकरी करता था और अपनी नानी सुशीला देवी के साथ रहता था । नानी सुशीला ने पुलिस को बताया कि मृतक विपुल शनिवार की सुबह शौच करने के लिए घर से निकला था और उसके बाद वापस लौट कर नहीं आया । गत दिवस भी विपुल के रिश्तेदार पूरा दिन उसकी खोजबीन करते रहे परन्तु उसका कोई सुराग नही लगा । आज खोजबीन के दौरान परिजनों विपुल का शव घर से 200 मीटर की दूरी पर नाले के बीच बंद बोरे से मिला जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच व कार्यवाही शुरू कर दी है

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: शहरों से पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर आज ‘सुप्रीम’ सुनवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button