Coronavirus की वजह से भी एडवांस में निकाल सकते हैं पीएफ,
नई दिल्ली.VON NEWS: श्रम मंत्रालय ने छह करोड़ EPF Subscribers को तीन माह के बेसिक वेतन और महंगाई भत्ता के बराबर धनराशि पीएफ खाते से निकालने की अनुमति दे दी है। COVID-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए लागू किए गए लॉकडाउन को देखते हुए ये फैसला किया गया है। श्रम मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952 में संशोधन से जुड़ी अधिसूचना 28 मार्च को जारी कर दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह इस फैसले का ऐलान किया था। उन्होंने इसके साथ ही कोरोनावायरस से मुकाबले के लिए कई और राहत भरे उपायों की घोषणा की थी।
ऐसे निकाल सकते हैं पीएफ फंड में जमा राशि
1. यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर लॉग ऑन करें।
2. UAN नंबर और पासवर्ड के जरिए इस पोर्टल पर लॉग-इन करिए।
3. ‘Manage’ टैब पर जाएं और चेक करें कि केवाईसी से जुड़ी आपकी सारी जानकारी (Aadhaar, PAN और बैंक अकाउंट) सही और वेरिफाइड है या नहीं।
4. केवाईसी से जुड़ी जानकारी सही है तो अब आप ‘Online Services’ टैब पर जाइए और ड्रॉप डाउन मेन्यू से ‘Claim (Form-31, 19 & 10C)’ को सेलेक्ट कीजिए।
5. ‘Claim’ स्क्रीन पर मेम्बर का विवरण, केवाईसी डिटेल्स इत्यादि आता है। आप अपने बैंक अकाउंट के आखिरी चार अंक डालकर वेरिफाई
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रa:ेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: यह भी पढ़े:आज से दूंन फ्री फाउंडेशन भी आया आगे । नगर निगम में शुरू किया खाना बनाना