कोरोना के ख़िलाफ़ ये युद्ध अभूतपूर्व भी और चुनौतीपूर्ण भी:
नई दिल्ली,VON NEWS; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के जरिए लोगों को संबोधित कर रहे हैं।कोरोना वायरस महामारी को लेकर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर महीने रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘मन की बात’ को संबोधित कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ‘मन की बात’ के 63वें संस्करण को संबोधित कर रहे हैं।
– मैं एक बार और आपको बता दूं, मैंने आपको बाहर निकलने के लिए मना किया है लेकिन, आपको अपने भीतर झांकने के लिए अवसर भी दिया है। ये मौका है, बाहर मत निकलो, लेकिन, अपने अन्दर प्रवेश करो, अपने आप को जानने का प्रयास करो- PM मोदी
– कई लक्षण नहीं होने के बावजूद संगरोध में चले गए हैं। मैं उनकी जिम्मेदारी की भावना के लिए उनकी सराहना करता हूं-
– आपने देखा होगा कि सरकार ने बैंकिंग सेवाओं को खुला रखा है। और बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले लोग आपकी सेवा में हैं- पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ- इस लड़ाई में हमारा नेतृत्व करते हैं- PM मोदी
– दुनिया में हर नर्स के समर्पण और सेवा की भावना की सराहना करता हूं- PM मोदी
– इस तरह के समय में सावधानियां सबसे महत्वपूर्ण हैं और मैं लोगों से घर के अंदर रहने का आग्रह करता हूं: PM मो
– श्री अशोक कपूर की पीएम मोदी के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में कहा कि मैं आगरा में अधिकारियों और कर्मचारियों का बहुत आभारी हूं। मैं दिल्ली में अस्पताल अधिकारियों के लिए समान रूप से आभारी हूं।डॉक्टर मुस्तैद थे।हमारे इलाज के दौरान हमारे पास अच्छे कमरे थे।
– श्री रामगम्पा तेजा जो एक IT प्रोफेशनल हैं जिन्होंने कोरोना को सफलतापूर्वक हराया है,उन्होंने अपने अनुभव को प्रधानमंत्री के साथ साझा करते हुए कहा कि यह जानने पर कि मैं COVID-19 पॉजिटिव था, मैं तुरंत क्वारंटाइन में चला गया। ठीक होने के बाद भी, मैं कुछ दिनों के लिए अकेला रहना पसंद करता हूं। मैं अब नियमित रूप से अपने हाथ धोता हूं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:दूरदर्शन पर 3 दशक बाद ‘महाभारत’ देख इमोशनल हुए लोग