उत्तराखंड में चिकित्सकों के 572 पदों को भरने की तैयारी शुरू
देहरादून,VON NEWS: कोरोना में चिकित्सकों की कमी से हो रही दिक्कतों को देखते हुए प्रदेश सरकार अब सबक लेती नजर आ रही है। ऐसे में सरकार चिकित्सकों के सभी रिक्त पदों को भरने की कसरत में जुट गई है। इसके लिए विभाग में रिक्त चल रहे 572 पदों को भरने का अधियाचन चिकित्सा चयन बोर्ड को भेज दिया गया है।
मकसद यह कि जल्द से जल्द इन पदों को भी भरा जा सके। वहीं, हाल ही में विज्ञापित 314 पदों पर आए आवेदनों को भी शासन ने अंतिम रूप दे दिया है। जल्द चयनित होने वाले चिकित्सकों की सूची जल्द जारी कर दी जाएगी।
राज्य गठन के बाद से ही प्रदेश में चिकित्सकों की भारी कमी चल रही है। इसका मुख्य कारण पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सकों द्वारा तैनाती से दूरी बनाना रहा है। यह देखने में आया है कि जब भी चिकित्सकों को पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात किया गया तो अधिकांश ने या तो वहां च्वाइनिंग नहीं दी अथवा च्वाइनिंग देने के कुछ समय बाद ही बिना बताए गायब हो गए।
हालांकि, कोरोना से निपटने के लिए फौरी तौर पर सभी चिह्न्ति चिकित्सकों को रखने की तैयारी है। वहीं जिला अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए जिलाधिकारियों से तीन माह के लिए संविदा पर पद भरने को अधिकृत किया जा रहा है। इसमें वे चिकित्सक भी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने नियमित पद भरने के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा सेवानिवृत चिकित्सक भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
कल से रोजाना 80 सैंपल भेजे जाएंगे जांच को
कोरोना की जांच में सरकार तेजी लाने जा रही है। ऐसे में सोमवार से 80 सैंपल रोजाना जांच को भेजे जा सकेंगे। बता दें, अभी तक केवल सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हल्द्वानी में ही कोरोना की जांच हो रही थी। हाल ही में सरकार ने एम्स ऋषिकेश और आईआईपी देहरादून को भी जांच की अनुमति दी थी। इसी कड़ी में अब तय हुआ है कि सोमवार से कुल 80 सैंपल रोजाना जांच को भेजे जाएंगे। अब तक केवल 40 सैंपल ही भेजे जा रहे थे।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर
हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और
ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष
वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: महिला ने बताया मास्क लगाने का नया तरीका