राज्यो को आपदा के धन भी कोरोना के लिये इस्तेमाल के निर्देश
राज्यो को आपदा के धन भी कोरोना के लिये इस्तेमाल के निर्देश
नई दिल्ली : वॉयस ऑफ नेशन ; केंद्र सरकार के प्रवक्ता ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि कोरोना के चलते राज्य सरकारों को आपदा के फंड को भी कोरोना से बचाव के चलते इस्तेमाल करने के निर्देश दे दिए है । प्रवक्ता ने बताया कि आपदा के मद में 2900 करोड़ फंड राज्यो में उपलब्ध है ।