कृपया अपने जूते आप घर के बाहर ही उतारिए:
नई दिल्ली,VON NEWS: Coronavirus: वैज्ञानिक आधारों पर जांची-परखी भारतीय मान्यताओं-परंपराओं को अब पश्चिम भी अपनाने पर जोर दे रहा है। नमस्ते के बाद जूते-चप्पलों को घर के बाहर रखने पर वहां जोर दिया जा रहा है। कोरोना के प्रकोप ने उन्हें भारतीय ज्ञान-विज्ञान में उम्मीद की किरण नजर आने लगी है।
पहले पश्तिम के देश आधुनिकता के नाम पर इन भारतीय परंपराओं को पिछड़ी सोच बताकर विरोध जताते थे। तभी तो आधुनिकता के नाम पर वहां के लोग किचन तक जूते पहनकर घूस जाते हैं। डेलीमेल के अनुसार अब भारतीय पंरपरा को अपनाने पर वहां के वैज्ञानिक भी जोर दे रहे हैं। तमाम शोधकर्ता और वैज्ञानिक कह रहे हैं कि कृपया अपने जूते आप घर के बाहर ही उतारिए और उन्हें साफ रखिए, ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही वैश्विक लड़ाई को जीता जा सके। ऑस्ट्रेलिया में बाकायदा सरकार ने निर्देश दिए हैं कि जूते घर के बाहर उतारकर ही अंदर जाएं।
जूते कोरोना के वायरस की शरणस्थली : कैलिफोर्निया के सैन डियागियो शहर की डॉ. जॉर्जियन नैनोस ने बताया कि जूते कोरोना वायरस के बड़े वाहक हो सकते हैं। इन्हें हर हाल में घर से बाहर ही उतार देना चाहिए। जूते का सोल बैक्टिरिया, फंगस और वायरस की अच्छी शरणस्थली है। डॉ. नैनोस के दावे को वायरोलॉजिस्ट डॉ. मैरी ई स्कैमिडट भी सही बताती हैं। उन्होंने कहा कि जूता चाहे लेदर का हो या कैनवास का या फिर किसी सिंथेटिक पदार्थ का, उस पर वायरस जिंदा रह सकते हैं। कोरोना वायरस के लिए जूते बेहतरीन कैरियर हैं। जूतों पर कोरोना वायरस पांच दिन तक जिंदा रह सकता है, जबकि स्टील और प्लास्टिक पर कोरोना वायरस तीन दिन (72 घंटे) तक ही जिंदा रह सकता है।
जूते रखें साफ : कैनवास और साफ फैब्रिक-सिंथेटिक लैदर से बने जूतों को कम तापमान में साबुन से अच्छी तरह साफ करें। लेदर के जूतों को 70 प्रतिशत एल्कोहल वाले किसी भी डिस्इंफेक्शन मटीरियल से साफ करें। पूरा जूता साफ करें। फीते और हील को साफ करना कतई न भूलें।
सोल है बेहतरीन शरणस्थली : जूते के सोल को लंबे समय तक टिकने के लिहाज से बनाया जाता है। सामान्य रूप से रबड़, पीवीसी (प्लास्टिक) या लेदर को प्लास्टिक के साथ मिलाकर सोल तैयार किया जाता है। इन्हें सघन रूप से गुथा जाता है। इसमें किसी तरह के छेद नहीं होते हैं। सोल से किसी भी तरह की हवा, पानी या नमी अंदर नहीं जा सकती है। उसके यही गुण बैक्टीरिया, फंगस और वायरस के लिए बेहतरीन हालात मुहैया कराते हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 45 की उम्र में भी कुंवारे अक्षय खन्ना के लिए आया था कपूर खानदान की इस बेटी का रिश्ता