इटली में क्यों सबसे अधिक ट्रेंड कर रहा #Andratuttobene
रोम,VON NEWS: दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस के खौफ से परेशान है। चीन के बाद इटली ही वो देश है जहां सबसे अधिक इसके शिकार हो रहे हैं। जब से इटली में कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू हुआ है तब से वहां की सोशल मीडिया में #Andratuttobene (हैशटैग “जल्द ही स्थिति बेहतर हो जाएगी”) ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के साथ इटली के लोग इंद्रधनुष के रंग के इमोजी भी शेयर कर रहे हैं।
साथ ही ये दुआ भी मांग रहे हैं कि जल्द से जल्द इस महामारी से निजात मिल जाए और वो वापस अपनी हंसती खेलती दुनिया जी सकें। सभी की प्रार्थना यही है कि ये दौर जल्द गुजर जाए और सब कुछ पहले की तरह सामान्य हो जाए, लेकिन ऐसा कब तक हो पाएगा ये किसी को नहीं पता।
इटली में मृतकों को अंतिम विदाई भी नहीं दे पा रहे हैं प्रियजन
जब कोई ऐसे व्यक्ति की मौत हो जाती है, जिसे आप प्यार करते हैं तो उसे आखिरी बार देखना और उसे पूरे सम्मान के साथ विदा करना आपके लिए सबसे जरूरी हो जाता है लेकिन कोरोना वायरस की महामारी के कारण अपने प्रियजन को अंतिम विदाई देने का मौका भी इटली के लोगों पास से छिन गया है। ये एक तरह से मृतक को दिए जाने वाला सम्मान छीनने और परिवार के लोगों का दुख बढ़ाने जैसा है।
दो बार मार रही महामारी
इटली में एंड्रीया सेराटो मिलान में फ्यूनरल होम अंडरटेकर का काम करते हैं, उनका कहना है कि महामारी आपको एक नहीं बल्कि दो बार मारती है। ये महामारी बहुत दुखदायी है। ये बीमारी मरने से ठीक पहले आपको अपने सभी प्रियजनों से अलग-थलग करती है फिर ये किसी को आपके पास आने नहीं देती। परिवारों के लिए ये बेहद मुश्किल समय होता है और उनके लिए ये स्वीकार करना दुखदायक होता है।
अकेले में ही आ रही मौत
इटली में COVID-19 के कारण मरने वाले कई लोगों के पास आखिरी वक्त में उनके परिवार का कोई सदस्य या कोई मित्र नहीं था। उनसे किसी दूसरे को संक्रमण न फैले इसलिए अस्पताल में लोगों के उनसे मिलने आने पर भी पाबंदी लगाई गई थी। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि शव में वायरस का संक्रमण नहीं होता, लेकिन फिर भी ये वायरस मरने वाले व्यक्ति के कपड़ों पर कुछ घंटों के लिए जीवित रह सकता है।
इटली में ताबूत ही ताबूत
इटली में मुर्दाघर शवों से भर गए हैं और मरने वालों की संख्या रोजाना ही बढ़ती जा रही है। यहां 23 मार्च के बाद से अब तक कोरोना वायरस के कारण 8 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जो किसी भी देश से अधिक है। उत्तरी इटली में अस्पतालों के मुर्दाघर शवों से भर गए हैं। मसिमो कहते हैं कि क्रेमोना में अस्पताल के पास मौजूद चर्च किसी गोदाम की तरह दिखने लगे हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अमेरिका ने किया भारत को 29 लाख डॉलर की मदद का ऐलान