उपकरणों को लेने के लिए खोला बॉर्डर: पाकिस्तान
इस्लामाबाद,VON NEWS: पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपने दोस्त चीन के साथ एक दिन के लिए अपनी सीमाएं खोल दी ताकि देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए चीनी चिकित्सा उपकरण की आपूर्ति की जा सके। बता दें कि पाकिस्तान में इस दौरान कोरोना वायरस से पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,235 तक पहुंच चुकी है। इनमें 9 लोगों की जान जा चुकी है।
चीन ने गुरुवार को पाकिस्तान से कहा था कि वह दोनों देशों के बीच शुक्रवार को एक दिन के लिए सीमा खोले, ताकि कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए चिकित्सा आपूर्ति देश में पहुंचाई जा सके। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 429 रोगियों के साथ शीर्ष पर सिंध प्रांत के साथ पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या लगभग 1,235 हो गई है।
बता दें कि ख़ुंजराब दर्रा आमतौर पर 1 अप्रैल को खोला जाता है जो उस हिस्से में सर्दियों के अंत का प्रतीक है, लेकिन COVID-19 के वैश्विक प्रकोप के कारण, पाकिस्तान और चीन के बीच सीमा अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी गई थी। डॉन के मुताबिक, चीनी दूतावास ने विदेश मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा कि चीन के झिंजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र के गवर्नर गिलगित-बाल्टिस्तान को चिकित्सा सामग्री का सामान देना चाहते हैं।
पत्र के अनुसार, गवर्नर ने वायरस से लड़ने के लिए मुख्य रूप से चीन में डॉक्टरों और पैरामेडिक्स द्वारा इस्तेमाल किए गए चिकित्सा उपकरण पाकिस्तान को दिए जाएंगे। बताया गया था कि इनमें 200,000 साधारण फेस मास्क, 2,000 एन -95 फेस मास्क, पांच वेंटिलेटर, 2,000 परीक्षण किट और 2,000 मेडिकल सुरक्षात्मक कपड़े पाकिस्तान को दिए जा सकते हैं। बताया गया कि यह सब सामान जीबी मुख्यमंत्री हफीजुर रहमान द्वारा शिनजियांग क्षेत्र के राज्यपाल को प्रांत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए अनुरोध के बाद मिलने वाला है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।