हिमाचल की विधायक : मास्क की कमी होने पर खुद मास्क सिलने में जुटीं
VON NEWS: देश के साथ दुनिया में कोरोना वायरस से पैदा हुईं विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए जहां कई समाजसेवी लोग और संगठन मानवता की सेवा के लिए आगे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने भी हाथ आगे बढ़ाए हैं। बाजार में मास्क की कमी पर उन्होंने घर पर सिलाई मशीन से मास्क सिलने शुरू कर दिए हैं। जिला परिषद सदस्य व पंचायत प्रधान रह चुकी विधायक कमलेश कुमारी एक घरेलू महिला हैं। गुरुवार को पहले दिन उन्होंने मास्क बनाने शुरू किए हैं। मास्क तैयार करने के वे जरूरतमंद लोगों व पुलिस कर्मचारियों को मास्क बांटेंगी।
कमलेश कुमारी बताती हैं कि उन्होंने सरकार के निर्देश का पालन करते हुए पुलिस कर्मचारियों और समाजसेवा में जुटे अन्य विभाग के कर्मचारियों को मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध करवा दिए हैं। लेकिन अब भी जिले में मास्क की कमी है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग मास्क पहने बिना घूम रहे हैं। इस पर उन्होंने मास्क बनाने का मन बनाया। उन्होंने कफ्र्यू के कारण घर में बैठे लोगों से आह्वान किया कि सामाजिक कार्य करें वे भी मानवता की सेवा कर सकते हैं।
अफवाह से बचें, करें सहयोग : कमलेश कुमारी ने कहा कि चीन की भूल के कारण देश व दुनिया इस परिस्थिति में है। इस भयंकर समय में सभी लोग सरकार के निर्देश का पालन कर रहे हैं और घर में रह रहे हैं। यही सबसे बड़ा योगदान है। पहले भी प्लेग जैसी महामारी फैली थी तब इतने स्वास्थ्य के साधन नहीं थे तब भी आप लोगों के माध्यम से उस महामारी से मुक्ति पाई थी। सभी लोग धैर्य रखें और अफवाहों से बचकर प्रशासन का सहयोग करें। आप कोई भी वस्तु बाहर से खरीद कर लाते हैं उसे कम से कम 12 घंटे तक प्रयोग ना करें।
कोई समस्या है तो करें संपर्क : विधायक कमलेश कुमारी कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद के लिए एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वे सहयोग करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या आ रही है, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकता है ताकि समस्या का समाधान हो सके।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: डेज़ी काट रहीं भिंडी तो मां के साथ सब्जी खरीद रहे पारस