डेज़ी काट रहीं भिंडी तो मां के साथ सब्जी खरीद रहे पारस
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना वायरस कोविड 19 को लेकर देशभर में चल रहे लॉकडाउन का सेलेब्रिटीज़ अपने-अपने ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं। मगर, इस दौरान उनकी वो साइड देखने को मिल रही है, जो दर्शक कभी नहीं देख पाते। अपने घर में झाड़ू-पोंछा करने से लेकर बाज़ार में मम्मी के साथ सब्जियां तक ख़रीद रहे हैं।
लॉकडाउन के दौरान सेलेब्स की ऐसी तस्वीर बाहर आ रही हैं, जो पहले शायद ही कभी दिखायी दी हों। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किसी आम इंसान की तरह हमारे सेलेब्रिटीज़ सारे वो काम कर रहे हैं, जिन्हें करने के लिए कभी उनके पास लोगों की भीड़ हुआ करती थी।
इससे पहले टीवी स्टार हिना ख़ान अपने घर में पोंछा लगाते हुए नज़र आयी थीं। हिना ने यह पोस्ट सेल्फ़ आइसोलेशन के दौरान पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा कि चाहे जो हो जाए वो लोगों को एंटरटेन करती रहेंगी।
कुछ दिन पहले कटरीना कैफ़ ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला था, जिसमें वो बर्तन धोते हुए नज़र आ रही हैं।
इसके बाद एक और वीडियो में कटरीना झाड़ू लगाते हुए दिखी थीं।
यह भी पढ़े: आतंकी माने जाएंगे कोरोना वायरस का खतरा फैलाने वाले!