तमन्ना के लिए ‘भगवान’ बने ADCP, बेटे का नाम रखा ‘रणविजय खान’
लखनऊ VON NEWS:कोरोना का खतरे को देखते हुए पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया जा चुका है। इस लॉकडाउन के बीच जहां आम लोगों को कई तरह की परेशानियां करनी पड़ रही हैं, वहीं कुछ ‘कर्मवीर’ ऐसे हैं, जिनके बेहतरीन काम से जुड़ी खबरें रूह तक सुकून दे जाती हैं। ऐसी ही एक कहानी है तमन्ना और उनके पति अनीस खान की। कहानी भी ऐसी कि मुस्लिम तमन्ना अली को एक हिंदू पुलिस अफसर की मदद से इतना भाई कि उन्होंने अपने नवजात बेटे का नाम ही पुलिस अधिकारी के नाम पर ‘रणविजय खान’ रख लिया।
उस वक्त अपने लिए दवा खरीद रहे थे रणविजय
विडियो बरेली के एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने नोएडा में तैनात एडीसीपी कुमार रणविजय सिंह से मामले में मदद करने को कहा। उस दौरान रणविजय एक मेडिकल स्टोर पर अपने लिए कुछ दवाइयां खरीद रहे थे। वहीं तमन्ना की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। इसी बीच उनके पास रणविजय ने फोन किया और अनीस की लोकेशन के बारे में पता किया। उन्हें इस बात की भी जानकारी मिली कि तमन्ना को लेबर पेन शुरू हो गया है, और उनके घर में कोई भी नहीं है।
‘ पुलिसवाले सख्त, पर नहीं देख पाते किसी का दर्द‘
वहीं एडीसीपी रणविजय का कहना है कि उन्होंने सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभाई है। रणविजय ने कहा, ‘लोग पुलिसवालों को सख्त समझते हैं, लेकिन हम जितना सख्त होते हैं, उतना ही मानवीय जरूरतों को भी समझते हैं। हमसे किसी का दर्द नहीं देखा जाता। एक महिला जब मां बनने वाली होती है, उस समय अपने पति की उसे सबसे ज्यादा जरूरत होती है। मैंने उनसे कहा था कि मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उनके पति उनके पास पहुंच जाएं। मैंने बस अपनी ड्यूटी निभाई।’
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :