वार्ड बॉय के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप
बिहार VON NEWS:पटना के शरणम अस्पताल में वार्ड बॉय के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। जिसके बाद इस अस्पताल को सील कर दिया गया है। साथ ही प्रशासन ने पटना शहर में 2000 लोगों को होम क्वारनटाइन में रखा है। ये सभी लोग विदेश से और अन्य राज्यों से आए हैं। इससे पहले यहां बिहार के कोरोना पॉजिटिव सैफ अली ने भी उपचार कराया था बाद में पटना के एम्स में मौत हो गई थी।
अस्पताल को किया गया सील
डीएम कुमार रवि के निर्देश पर गुरुवार देर शाम अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की गई। बाहरी मरीजों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वार्ड बॉय के साथ चार परिजनों के अलावा डॉ कर्मचारी सहित कुल 27 लोगों को अस्पताल के अलग-अलग कमरे में रखा गया है। जिस डॉक्टर ने मृतक और वार्ड बॉय का उपचार किया था उनका भी टेस्ट किया। गुरुवार को अस्पताल के 27 में से 13 कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसने एक में बीमारी की पुष्टि हुई है।
बिहार में सात मरीज
बिहार के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। गुरुवार को पटना से एक और मुंगेर के रहने वाले दो मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। राज्य के सात पॉजीटिव मरीजों में से तीन मुंगेर और चार राजधानी पटना के हैं। इनमें से मुंगेर के रहने वाले एक मरीज की मौत हो चुकी है। बिहार में पुलिस-प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुट गए हैं।
पटना का युवक कोरोना पॉजिटिव
बिहार का सातवां पॉजिटिव केस सामने आया है। नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) के अनुसार, पटना के रहने वाले 20 वर्षीय युवक में COVID-19 की पुष्टि हुई है। युवक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। प्रशासन को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। अब संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाई जाएगी और उनके नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :