मुर्गा बनाकर डंडों से की पिटाई, बोले-नहीं माने तो जाओगे जेल
झज्जर VON NEWS : पुलिस के बार-बार समझाने पर भी जब लॉकडाउन की अवहेलना निरंतर होती रही तो गुरुवार को झज्जर पुलिस एक्शन में नजर आई। पुलिस ने शहर में बेकार घूम रहे लोगों को सरेआम चौराहे पर मुर्गा बनाया और उनकी डंडों से पिटाई भी की। पुलिस आक्रमक मूड में नजर आई।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अब लॉकडाउन के दौरान बाहर सड़कों पर घूमनेवालों की न तो पिटाई की जाएगी और न हीं उन्हें मुर्गा बनाया जाएगा। बल्कि उन्हें सीधी जेल की हवा खिलाई जाएगी। इस बात का खुलासा यहां झज्जर पहुंचे एडीजीपी क्राइम व हरियाणा सरकार की ओर से कोरोना वायरस की सजगता और जागरुकता के लिए लगाए गए नोडल अधिकारी देशराज सिंह ने किया। मीडिया से बातचीत करने से पहले एडीजीपी क्राइम देशराज सिंह ने जिला उपायुक्त जितेन्द्र दहिया को कोराना वायरस की रोकथाम व जागरूकता के लिए लगाए गए जिले के सभी नोड़ल अधिकारियों की बैठक ली। उन्हें इस मामले को लेकर विशेष दिशा-निर्देश भी दिए।
पुलिस ने सिलानी गेट चौक व शहर के अन्य स्थानों पर बेवजह घूमने वालों को न सिर्फ मुर्गा बनाया बल्कि उनकी पिटाई भी की। इस दौरान पुलिस की इस कार्यशैली को देख रहे अन्य बाइक सवारों पर भी असर पड़ा और वह अपने वाहनों को वहां से लेकर भागते हुए नजर आए। इस दौरान पुलिस ने अनेक वाहन चालकों के चालान भी काटे और कई वाहनों को जब्त भी किया।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :