लॉकडाउन की वजह से बेंगलुरु में उगादी त्योहार रद
बैंगलोर,VON NEWS: कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन ने भारत के टेक शहर में उगादी त्योहार की सामान्य धूमधाम और उल्लास को बाधित कर दिया, बुधवार को सड़कें और बाजार सुनसान दिखे। सरजापुरा रोड के बेंगलुरू उपनगर गुंजूर के ऑटो रिक्शा चालक मंजूनाथ ने कहा, ‘इस साल हमारे लिए कोई उगाडी नहीं है। कई पूजा (अनुष्ठान) वस्तुएं उपलब्ध नहीं हैं, सब कुछ बंद है।’ उगादी हिंदू चंद्र वर्ष का पहला दिन है जो आमतौर पर मार्च या अप्रैल में आता है, जो 1 जनवरी से शुरू होने वाले ग्रेगोरियन कैलेंडर के विपरीत है।
हालांकि, बेंगलुरु के बाहरी इलाकों में कुछ मुख्य द्वार पर उगादी के शुभ स्वरूप का संकेत देने के लिए फूलों और पत्तियों से सजाया गया हैं। यह त्योहार कर्नाटक और आंध्र प्रदेश-तेलंगाना के दो तेलुगु राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है। बता दें कि सड़कों पर कोई यातायात नहीं है, ज्यादातर लोग भोजन, सब्जियां और फल जैसे आवश्यक सामान खरीदने ही बाहर निकल रहे हैं। आवश्यक वस्तुओं को बेचने वाली दुकानों को छोड़कर, अन्य सभी स्टोर बंद हैं, जिनमें बेकरी भी शामिल हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :
Ola ने किराया किया माफ, सभी ड्राइवरों को दे रही ये स्पेशल सुविधाएं