65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, अगले महीने भारत में हो सकता है लॉन्च
नई दिल्ली, VON NEWS: OPPO ने पिछले दिनों चीन में OPPO Reno Ace स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। जिसके बाद से ही चर्चा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत समेत ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च कर सकती है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन को OPPO Reno Ace 2 नाम से लॉन्च किया जा सकता है और लीक्स के जरिए इसकी कुछ इमज भी सामने आ चुकी हैं। वहीं कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Brian Shen ने स्पष्ट किया है कि ये स्मार्टफोन अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही लॉन्च से पहले यह 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है जहां इसके कई फीचर्स की जानकारी मौजूद है।
Brian Shen ने Weibo पर एक पोस्टर के जरिए स्पष्ट किया है कि OPPO Reno Ace 2मार्केट में अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि लॉन्च की डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसे अप्रैल की शुरुआत में ही बाजार में उतार सकती है। वहीं gizchina की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यह स्मार्टफोन 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
यह भी पढ़े :