कोरोना : दहशत के बीच सदन की कार्रवाई संपन्न बजट पास होने के साथ ही विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित !
DEHRADUN VON : आज कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते संपूर्ण भारत लॉक डाउनडाउन किया गया है। उत्तराखंड सरकार की विवशता थी कि वर्ष 2020- 21 के लिए बजट पास होना था !
आज उत्तराखंड की विधानसभा में राज्य का बजट पास हो गया है ,
भराड़ी सैंण में आयोजित विधानसभा सत्र में पेश किया गया था 53526.97 करोड़ रुपए का बजट ,
आज अल्पावधि के लिए विधानसभा सत्र चला और इसमें माननीय मुख्यमंत्री अभिभाषण संबोधन के उपरांत वित्तीय वर्ष 2020 – 21 के लिए ध्वनि मत से बजट पास किया गया !