Coronavirus के खतरे के बीच रूस में भूकंप के तेज झटके

मॉस्को,VON NEWS: रूस में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के हवाले से जानकारी दी है

कि बुधवार को रूस के कुरील द्वीप समूह में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया।यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र 59 किलोमीटर (37 मील) की गहराई पाया गया है।अमेरिका के राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा है कि फिलहाल इस भूकंप के खतरे का विश्लेषण किया जा रहा है।

रूस के कुरील द्वीप समूह के उत्तरी हिस्से में रहने वाले निवासियों को तट पर 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का खतरा बना हुआ है, लेकिन आपातकालीन सेवाओं ने छोटी लहरें और कोई हताहत या क्षति नहीं होने की सूचना दी।रूस की आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक “1515 सखालिन [क्षेत्र] समय (0415 GMT) पर सेवरो-कुरीलस्क में एक सुनामी लहर आ गई है।

यह भी पढ़े

UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी नवरात्र की बधाई 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button