मीडिया को बिना रोक टोक स्वतंत्र रूप से काम करने दे सरकारें : भारत सरकार ने जारी की गाइड-लाइन
DEHRADUN VON NEWS: जैसा कि आप जानते हैं की कोविड -19 को फैलाने से रोकने के लिए ‘ भारत सरकार ‘ और राज्य केंद्र शासित प्रदेश कई जरूरी कदम उठा रहे हैं ऐसे समय में सूचना देने वाले मजबूत और जरूरी नेटवर्क जैसे टीवी चैनल न्यूज़ एजेंसी टेलिपोर्ट ऑपरेटर डिजिटल सैटलाइट न्यूज गैदरिंग, और हाई ऐड इन द स्काई मल्टी सिस्टम ऑपरेटर केबल ऑपरेटर फ्रिकवेंसी माड्यूलेशन एफएम रेडियो और कम्युनिटी रेडियो स्टेशन सी आर एस एस का काम करना जरूरी है
ताकि समय पर सही और सटीक जानकारी का प्रसार हो सके इन नेटवर्क का सही से संचालन इसलिए जरूरी नहीं है कि लोगों को जागरूक, करके उन्हें जरूरी संदेश दिया जा सके बल्कि इसलिए भी महत्वपूर्ण है ! कि देश को वर्तमान हालात से सूचित किया जा सके गलत और झूठी खबरें रोककर सही जानकारी देने वालों को प्रोत्साहन की जरूरत है ऐसा करने से यह नेटवर्क मुख्य भूमिका निभाते हैं !
2, इन नाजुक समय में ऊपर दिए, सभी सूचना नेटवर्क का बगैर किसी बाधा के कार्य करना और लोगों तक पहुंचे बनाना जरूरी है ! ऐसा करने के लिए यह बुनियादी ढांचा जरूरी होगा !
1 प्रिंटिंग प्रेस और अखबारों मैगजीन का वितरण करने वाला ढांचा ,
2 सभी टीवी चैनल और उनकी सहायक सेवाएं जैसे टेलिपोट और बी एस एन जी एस ,
3 डीटीएच /एच आई टी एस के परिचालक से जुड़ी सुविधाएं/ उपकरण आदि रख रखाव सहित ,
4 एसएम/सीआरएस नेटवर्क ,
5 एम एस ओ एस और केबल ऑपरेटरों का नेटवर्क और न्यूज़ एजेंसी ,
3, ऊपर दी हुई, सभी सेवाएं जारी रहे इसे सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकारों केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन से निवेदन है कि वह इनके परिचालन के लिए सहूलियत साथ में यह भी निवेदन है कि अगर कोविड -19 को देखते हुए कोई भी बंदिश लगाई जाती है तो इन बातों का ध्यान रखा जाए !
1 इन सेवाओं के सभी ऑपरेटर और मध्यवर्ती संस्थाओं को काम करने की अनुमति मिले ,
2 जरूरत पड़ने पर आसान सप्लाई और वितरण तंत्र को सुगम बनाए बनाया जाए ,
3 सेवा देने वाले स्टाफ के द्वारा ही यह प्रक्रिया जारी रखने की अनुमति हो ,
4 सेवा प्रदाता के मान्यता प्राप्त स्टाफ को गतिविधि करने की अनुमति हो ,
5 मीडिया कर्मियों बीएएमजीएस और अन्य को ले जाने वाली गाड़ियों को आने-जाने की अनुमति हो कृपया जरूरत पड़ने पर उन्हें फ्यूल भी उपलब्ध कराया जाए !
6 बिना रुकावट की बिजली सप्लाई और दूसरी जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाए !
7 बिना किसी रूकावट के सर्विस उपलब्ध कराने के दौरान अगर कोई समस्या आती है तो संबंधित सेवा प्रदाता को सुझाव दिया जाता है कि वह स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें !
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :