Redmi ने लॉन्च किया 98-इंच वाला Smart TV Max

नई दिल्ली,VON NEWS:  Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने अपने टीवी सेगमेंट में नया डिवाइस शामिल करते हुए Redmi Smart TV Max को लॉन्च किया है। इस टीवी की खासियत इसमें दिया गया 98-इंच का डिस्प्ले है जिसमें 4K HDR सपोर्ट दिया गया है। ये टीवी  कंपनी ने फिलहाल इस टीवी को चीन में लॉन्च किया है। लेकिन अन्य देशों में ये कब दस्तक देगा इस बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया।

Redmi Smart TV Max की कीमत पर नजर डालें तो चीन में इसे 19999 Yuan यानि लगभग 2,15,400 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है और ये 9 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। टीवी की कीमत वैसे ज्यादा है लेकिन यूजर्स को घर पर ही सिनेमा हॉल का अहसास कराने में सक्षम है।

Redmi Smart TV Max के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Redmi Smart TV Max में 98-इंच का 4K HDR डिस्प्ले दिया गया है। यह टीवी MEMC motion compensation तकनीक से लैस है जो कि यूजर्स को व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। वहीं इसका 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ HDR 10 को सपोर्ट करता है। साथ ही डिस्प्ले में 192 partitions डायनेमिक बैकलाइट दी गई है।

Redmi Smart TV Max में अन्य फीचर्स के तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और PatchWall UI सपोर्ट दिए गए हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यूजर्स ब्लूटूथ वॉयस रिमोट कंट्रोल से टीवी को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। यह टीवी 1.9GHz Amlogic T972 quad-core प्रोसेसर और Mali-G31 MP2 जीपीयू से लैस है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

टीवी में साउंड क्वालिटी के लिए Dolby + DTS सपोर्ट दिया गया है। वहीं इसमें ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए स्पीकर और बेस मौजूद हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ 4.2, 3 एचडीएमआई पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स और एक एथरनेट पोर्ट दिए गए हैं। वैसे इससे पहले कंपनी ने चीन में Redmi TV 40-इंच का लॉन्च किया था। जिसमें 40-इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट उपलब्ध है।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :

पहली बार चैत्र नवरात्रि में जम्मू से मदुरै तक माता मंदिरों में भक्तों पर रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button