आज रात 12 बजे से पूरे देश मे लॉक डाउन । मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने आज जनता से आव्हान किया कि जो जहाँ है वो वही रहे क्योंकि आज रात 12 बजे से 21 दिन तक देश मे लॉक डाउन रहेगा । प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की क्रम तोड़ने के लिए 21 दिन संभलना बहुत जरूरी है तभी कोरोना की  चेन टुटेगी ।  वहीँ मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश की जनता से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अगले 21 दिनों के सम्पूर्ण लाॅकडाऊन के आह्वान में पूरा सहयोग देने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से इस लङाई में हम सभी भारतवासी अपने प्रधानमंत्री के साथ हैं। जब जब भी देश पर और मानवता पर संकट आया है, हम सभी की एकजुटता से संकट को दूर करने में कामयाब हुए हैं। आईये हम संकल्प लें कि अगले तीन सप्ताह अर्थात 21 दिनों तक हम अपने घर में ही रहेंगे। प्रदेशवासियों को आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की कोई कमी नहीं हो, इसके लिए राज्य सरकार और प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर रखी हैं। राज्य सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। शासन प्रशासन पूरी तरह एक्टिव है। तमाम कोशिशों के बाद भी हमें कुछ कष्ट उठाना पङ सकता है, परन्तु हम सभी के सामने आए इस भयावह संकट के सामने ये कष्ट कुछ भी नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र विकल्प है। घर की लक्ष्मण रेखा को न लांघकर कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन को तोङना है। केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों की सबसे बडी प्राथमिकता अपने नागरिकों के जीवन को बचाना है। चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों,   पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों,  दूसरे अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया के साथियों के योगदान में सहयोग देने के लिये घर पर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button