क्या है कोरोना वायरस संक्रमण का तीसरा स्टेज

DEHRADUN VON NEWS: कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी COVID-19 को लेकर इंटरनेट पर काफी जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं. कुछ खबरों में ये बताया जा रहा है कि भारत इस वक़्त सेकंड स्टेज पर है. स्टेज यानी चरण. कोरोना वायरस के फैलने के तीन चरण हैं. किसी भी देश में. क्या मतलब है इसका और ये चरण कैसे तय किए जाते हैं? कौन बताता है कि बीमारी किस लेवल तक फैली है? सब आसान भाषा में, यहां समझ लीजिएCorona Rep

वायरस है. कहीं से तो आएगा. अचानक अपने आप तो फूट पड़ेगा नहीं कहीं भी. COVID-19 भी चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ. उसके बाद बाकी जगहों पर फैला. तो किसी भी ऐसे क्षेत्र में, जहां वायरस पहले से मौजूद न हो, वहां पर पहली बार इसे कैरी करके ले जाने वाले लोग पहले स्टेज की शुरुआत करते हैं.

जैसे केरल में हुआ. वहां के स्टूडेंट चीन के वुहान में पढ़ रहे थे. वो लोग वहां से लौटे. सिर्फ उनमें इन्फेक्शन की आशंका थी. लक्षण दिखते ही उन्होंने डॉक्टर से सम्पर्क किया. जांच-पड़ताल के बाद उनमें से कुछ पॉजिटिव निकले. उन्हें क्वारंटीन किया गया. इलाज किया गया. शुरुआती जो तीन केस थे, वो ठीक हो गए. इस चरण में इन्फेक्शन कैरी करने वालों की पहचान हो जाती है. क्योंकि वो बाहर से आए होते हैं. अगर उन सबकी पहचान करके उन्हें छांट लिया जाए, तो वायरस इस स्टेज से आगे बढ़ ही नहीं पाएगा.

स्टेज 2

इन्फेक्टेड लोगों के संपर्क में आए लोकल लोग

People Wearing Face Mask For Protection 3957986

यह भी पढ़े :

एनसीआर में तेज आंधी से बिजली गुल, कई इलाकों में बारिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button