11 कोरोना मरीज़ों को ठीक करने वाली डॉक्टर की बात मानिए
DEHRADUN VON NEWS: नोवेल कोरोना वायरस. एक अनचाहे मेहमान ने हमारी दुनिया को थाम दिया है. दुनिया भर के देशों में हाहाकार मचा हुआ है. भारत भी इस संकट से अछूता नहीं है. कई राज्यों ने पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया है. 31 मार्च तक सिर्फ़ आवश्यक सेवाएं ही काम कर रही हैं. तमाम निराशाओं के बीच उम्मीद की किरणें नज़र आती रहती हैं. जो इस बड़ी जंग से लड़ने का हौसला देती हैं.
एक नाम है डॉ. सुशीला कटारिया. 42 साल की सुशीला कटारिया गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में डॉक्टर हैं. उनका दावा है कि उन्होंने इटली से भारत आए 15 संक्रमित मरीज़ों में से 11 को ठीक कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च को राष्ट्र को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने अपील की थी कि 22 मार्च को शाम पांच बजे लोग अपनी-अपनी बालकनी से, अपने घर के दरवाजे से ताली, शंख, घंटी बजाकर कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं को नमन करें. लेकिन इस आग्रह के विपरीत लोगों ने पांच बजे रैलियां निकालीं. इस पर डॉ. कटारिया चिंता जताती हैं,
हम बेहद अहम मोड़ पर खड़े हैं. ये करो या मरो वाली स्थिति है. आप अच्छा करके इस बीमारी के असर को कम कर सकते हैं. अगर हमने सावधानी से काम लिया तो हम इसे हज़ार से कम पर रोक सकते हैं. अगर अगले 15 दिन हमने सावधानी नहीं बरती, तो गिनती कहां रुकेगी, किसी को मालूम नहीं है.
आपका सबसे अच्छा प्लेयर इस लड़ाई में जीत डिसाइड नहीं करेगा. आपकी सबसे कमज़ोर कड़ी आपकी जीत तय करने वाली है.
ये हमारा फ़र्ज़ है. और ये सिर्फ़ डॉक्टर्स की बात नहीं है. नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ़, क्लीनिंग बॉयज़ हैं. ये लोग भी अपना लिमिटेड संसाधनों में बहुत बेहतर करना चाह रहे हैं.
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :